Advertisement

Sushmita Sen: पैसों के लिए Lalit Modi संग रिश्ते को लेकर आलोचना, कभी सुष्मिता सेन के पास नहीं थे गाउन खरीदने के पैसे...

सुष्मिता मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और एक समय ऐसा था जब उनके पास मिस इंडिया इवेंट में पहनने के लिए डिजाइनर ड्रेसेस नहीं थीं. लेकिन उन्होंने अपने कॉन्फिडेंस को कम नहीं होने दिया और घर में ही ड्रेस तैयार करके मिस इंडिया इवेंट में जलवे बिखेरे थे.

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन ललित मोदी संग अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सुष्मिता और ललित मोदी की जोड़ी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. कई लोगों का कहना है कि सुष्मिता पैसों के लिए ललित मोदी की गर्लफ्रेंड बनी हैं. लोग उन्हें गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन जितना हमने सुष्मिता को जाना है उन्होंने आगे बढ़ने के लिए हमेशा खुद पर यकीन रखा है और सीधा रास्ता अपनाकर जिंदगी की हर जीत का जश्न मनाया है. 

Advertisement

मिस इंडिया के लिए सुष्मिता ने घर में तैयार किया था गाउन

सुष्मिता की सच्चाई का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि उन्होंने मिस इंडिया जैसे बड़े इवेंट में किसी बड़े डिजाइनर की ड्रेस नहीं पहनी थी फिर भी अपने टैलेंट और ईमानदारी से ये ताज अपने नाम किया था. जी हां, सुष्मिता मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और एक समय ऐसा था जब उनके पास मिस इंडिया इवेंट में पहनने के लिए डिजाइनर ड्रेसेस नहीं थीं. लेकिन उन्होंने अपने कॉन्फिडेंस को कम नहीं होने दिया और घर में ही ड्रेस तैयार करके मिस इंडिया इवेंट में जलवे बिखेरे थे. सुष्मिता ने इस घर की बनी ड्रेस को भी इतने ग्रेस के साथ कैरी किया था कि देखने वालों की उनपर से नजरें नहीं हटी थीं. 

Advertisement

सुष्मिता ने खुद इस बारे में बताया था कि मिस इंडिया इवेंट के समय उनके पास ड्रेस खरीदने के भी पैसे नहीं थे. वीडियो में आप सुष्मिता को ये कहते सुन सकते हैं- हमारे पास इतने भी पैसे नहीं थे कि हम डिजाइनर गाउन पहनकर स्टेज पर जाएं. 4 कॉस्ट्यूम चाहिए थे. हम मिडिल क्लास के लोग हैं और हमें हमारी लिमिट्स पता थीं. 

 

ऐसे तैयार हुई थी सुष्मिता की विनिंग ड्रेस

सुष्मिता आगे कहती हैं- मम्मी ने फिर कहा कि क्या हुआ? कपड़े देखने थोड़ी आ रहे हैं लोग, तुम्हें देखने आ रहे हैं. इसके बाद फिर सरोजिनी नगर मार्केट से कपड़े खरीदकर लाए. हमारे घर के नीचे गैराज में एक पेटीकोट सीने वाला आदमी था. फैब्रिक उनको थमा दिया और कहा कि देखो टीवी पर आने वाला है अच्छा बनाना. उन्होंने उस फैब्रिक के साथ मेरा विनिंग गाउन तैयार किया. मम्मी ने बचे हुए फैब्रिक से रोज (गुलाब) बनाकर ड्रेस को डिजाइन किया फिर काले मोजे खरीदकर उसमें इलास्टिक लगाकर ग्लव्ज बनाए थे. मैंने ड्रेस के साथ मोजे से बने ग्लव्ज पहने थे. 

सुष्मिता ने आगे कहा था- जिस दिन वो ड्रेस पहनकर मैं मिस इंडिया बनी थी वो मेरे लिए इतनी बड़ी बात है कि देखिए इंसान को जो चाहिए होता है उसके लिए पैसे की जरूरत नहीं होती. इंसान की इंटेंशन अच्छी होनी चाहिए.  

Advertisement

सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने के बाद मिस यूनिवर्स का ताज भी जीता था. मिस इंडिया इवेंट में सुष्मिता ने घर में बने अपने गाउन से रैंप पर आग लगा दी थी. एक्ट्रेस का कॉन्फिडेंस और उनकी स्माइल पर हर कोई फिदा हो गया था.

हम तो यहीं कहेंगे कि सुष्मिता आप कमाल हैं, तभी तो दुनिया आपकी दीवानी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement