Advertisement

Sushmita Sen ब्रेकअप के बाद PAK सिंगर के गाने रिपीट मोड पर सुन रहीं, चिटचैट वायरल

बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन को अपने गाने पर एंजॉय करते देखना दानयाल के लिए सपने जैसा था. सुष्मिता ने कैप्शन में दानयाल के गाने की तारीफ की. जिसके रिवर्ट ने दानयाल ने भी रिएक्ट किया. इंस्टा पर दानयाल और सुष्मिता सेन के बीच की चिटचैट वायरल हो रही है. वीडियो में सुष्मिता सेन और उनकी बेटी मास्क पहने मुंबई के सी लिंक पर लॉन्ग राइड का मजा ले रही हैं.

सुष्मिता सेन, दानयाल जफर सुष्मिता सेन, दानयाल जफर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • सुष्मिता सेन की बेटी को पसंद ये गाना
  • रिपीट मोड पर सुन रहे पाकिस्तानी सिंगर का गाना
  • पाकिस्तानी सिंगर संग सुष्मिता की बातचीत वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी अलीषा की जुबां पर आजकल एक गाना चढ़ा हुआ है. पाकिस्तानी सिंगर दानयाल जफर (अली जफर के भाई ) का गाना उड़ चलिए अलीषा को इस कदर पसंद आया है कि वो लूप में इसे सुन रही हैं.अलीषा के साथ उनकी मां सुष्मिता सेन को भी ये गाना काफी पसंद आया है. सुष्मिता ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी बेटी अलीषा के साथ रात के वक्त लॉन्ग राइड एंजॉय कर रही हैं. वीडियो में गाना 'उड़ चलिए' चल रहा है.

Advertisement

सुष्मिता सेन की पाकिस्तानी सिंगर संग बातचीत वायरल

बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन को अपने गाने पर एंजॉय करते देखना दानयाल के लिए सपने जैसा था. सुष्मिता ने कैप्शन में दानयाल के गाने की तारीफ की. जिसके रिवर्ट ने दानयाल ने भी रिएक्ट किया. इंस्टा पर दानयाल और सुष्मिता सेन के बीच की चिटचैट वायरल हो रही है. वीडियो में सुष्मिता सेन और उनकी बेटी मास्क पहने मुंबई के सी लिंक पर लॉन्ग राइड का मजा ले रही हैं.

Sapna Chaudhary ने बनवाया किसके नाम का टैटू? पोस्ट में लिखा- कयामत से कयामत तक
 

सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा- डांसिंग लाइट्स, सी लिंक बेद फेस्टिव और खूबसूरत दिख रहा है. हवा, ड्राइव, खुला आसमान और अलीषा का पसंदीदा गाना रिपीट पर!!!😄😍💋 थैंक्यू @rohit_bhatkar हमें इस गाने से इंट्रोड्यूस कराने के लिए !!! #itsavibe.

Advertisement

सुष्मिता की पोस्ट पर पाकिस्तानी सिंगर का कमेंट

सुष्मिता के पोस्ट पर कमेंट करते हुए दानयाल ने लिखा- हे Omg! क्या! बिलकुल नहीं! ये जानकर खुशी है कि ये ट्रैक आपको पसंद आ रहा है. हवा, ड्राइव, खुला आसमान. ये वही है जो इस ट्रैक के लिए मैंने सोचा था. आपने इसे सच कर दिखाया है. थैंक्यू. जो मेरे शब्द बयां नहीं कर सकते उससे ज्यादा सम्मानित महसूस कर रही हूं.

Chakda Xpress: Jhulan Goswami के लुक में Anushka Sharma, यूजर्स बोले- माफी मांगे कास्टिंग डायरेक्टर
 

सुष्मिता सेन की पोस्ट

दानयाल को जवाब देते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा- क्या खूबसूरत मैसेज है. हमेशा पंसद किया जाएगा मेरी जान. तुम्हारी आवाज, ये गाना, ये सबके दिल को छू लेने वाला है. भूगोल से परे लोगों के और उनके सपनों के साथ कनेक्ट करने की क्या नायाब ताकत है. माशाअल्लाह. अद्भुत रहो.

सुष्मिता सेन का ये वीडियो देखने के बाद पाकिस्तानी सिंगर का गाना 'उड़ चलिए' फैंस की भी नोटिस में आ गया है. सुष्मिता और उनकी बेटी की तरह ये गाना लोगों की जुबां पर भी चढ़ गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement