Advertisement

मां संग कॉफी डेट कर निकलीं Sushmita Sen, यूजर्स ने पूछा- ललित जी किचन में हैं क्या?

अब सुष्मिता सेन ने अपनी मां सुभ्रा सेन के लिए कॉफी डेट की फोटो शेयर की है. सुष्मिता परिवार के साथ कॉफी पीने बाहर निकली थीं. यहां उनके साथ उनकी मां और कुछ दूसरे लोग थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक हैप्पी पिक्चर शेयर की है.

मां सुभ्रा और परिवार के साथ सुष्मिता सेन मां सुभ्रा और परिवार के साथ सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों ललित मोदी (Lalit Modi) संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फैंस उनके लिए खुश हो रहे हैं, तो वहीं ट्रोल्स उनका मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. लेकिन सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए बता दिया है कि उन्हें लोगों की अपने बारे में सोच से फर्क नहीं पड़ता. तभी तो वह अपनी जिंदगी को एन्जॉय करने में लगी हैं और खुश हैं.

Advertisement

मां संग सुष्मिता की कॉफी डेट

अब सुष्मिता सेन ने अपनी मां सुभ्रा सेन के लिए कॉफी डेट की फोटो शेयर की है. सुष्मिता परिवार के साथ कॉफी पीने बाहर निकली थीं. यहां उनके साथ उनकी मां और कुछ दूसरे लोग थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक हैप्पी पिक्चर शेयर की है. इस फोटो में स्माइल करती सुष्मिता सेल्फी ले रही हैं. उनके साथ उनकी मां और कुछ दोस्त हैं. इसके साथ कैप्शन में सुष्मिता ने ढेर सारे हैशटैग लगाए और लिखा, 'आई लव यू.'

यूजर्स ने पूछा ललित को लेकर सवाल

सुष्मिता सेन के फैंस को यह फोटो काफी पसंद आ रही है. कई फैंस ने फोटो को सुंदर बताया है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आपकी मां बहुत प्यारी हैं.' कुछ यूजर्स सुष्मिता से पूछ रहे हैं कि उनके बॉयफ्रेंड ललित मोदी कहां हैं? एक यूजर ने लिखा, 'ललित किधर है?' दूसरे ने नीरव मोदी को ललित मोदी से कंफ्यूज करते हुए लिखा, 'नीरव जी किचन में हैं?' एक और ने लिखा, 'ललित जी कहां हैं मैम?'

Advertisement

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते का खुलासा तब हुआ था, जब ललित ने ट्वीटर पर अपनी और एक्ट्रेस की रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में दोनों को रोमांस करते देखा गया. ललित ने सुष्मिता को अपना पार्टनर बताया था, जिससे यूजर्स को लगा कि दोनों ने शादी कर ली है. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया था कि दोनों अभी सिर्फ डेट कर रहे हैं.

पिता को रिश्ते के बारे में नहीं पता था

रिश्ते का खुलासा होने के बाद सभी सुष्मिता सेन के परिवार का रिएक्शन देखना चाह रहे थे. हालांकि, फैंस की तरह सुष्मिता के परिवार को भी इस रिश्ते की भनक नहीं थी. उनके भाई राजीव सेन ने कहा था कि वह इस बारे में नहीं जानते और उन्हें भी फोटोज देखने के बाद झटका लगा है. वहीं पिता शुबीर सेन ने भी यही बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सुष्मिता से इस बारे में बात नहीं हुई है. दूसरी तरफ सुष्मिता को अपनी बेटी रेने का पूरा सपोर्ट मिल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement