Advertisement

Sushmita Sen Dating Lalit Modi: 6 महीने पहले हुआ था सुष्मिता का ब्रेकअप, 16 साल छोटे रोहमन संग 3 साल रहा रिलेशन

ललित मोदी को डेट करने से पहले सुष्मिता सेन रोहमन शल को डेट कर रही थीं. जिसके बाद उन्होंने इस रिश्ते के टूटने की वजह का खुलासा भी किया था.

sushmit rohman sushmit rohman
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

बॉलीवुड ब्यूटी सुष्मिता सेन ने 6 महीने पहले ही रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. रोहमन सुष्मिता से 16 साल छोटे हैें. एक्ट्रेस ने जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा किया था. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके लिए क्लोजर एक बड़ी चीज है.

जब रोहमन संग ब्रेकअप सुष्मिता ने तोड़ी थी चुप्पी

रोहमन संग ब्रेक पर सुष्मिता ने कहा था, 'जब कोई पब्लिक फिगर होता है तो उसके साथ जुड़े लोग भी लोगों की नजरों में आते हैं. वो शख्स वहां इसलिए होता है क्योंकि आप उसे वहां लेकर आए हो. इसलिए ये उसकी लाइफ के लिए फेयर नहीं है. ना ही तुम्हारी लाइफ के साथ फेयर है कि तुम हर किसी की फीलिंग्स के साथ जुड़े रहो और सोचो कि ये रिलेशनशिप है.' क्लोजर (खत्म करना) की महत्वता को बताते हुए सुष्मिता सेन ने कहा था कि दोनों लोगों के लिए बहुत जरूरी है कि वो अपनी जिंदगी में मूव ऑन करें. और हां दोस्ती हमेशा रहती है. मेरी उम्र में अगर मैं बैठूं और भयानक चीजों के बारे में सोचने लगूं तो यकीनन मैंने अपनी जिंदगी को बर्बाद किया है.

Advertisement

सुष्मिता मानती हैं कि उन्होंने हर रिलेशनशिप में ग्रो किया है. ये एक खूबसूरत चीज है. एक्ट्रेस ने कबूला करते हुए कहा- मैं 100 फीसदी शख्स हूं. जब मैं प्यार में होती हूं तो मैं अपना 100 फीसदी देती हूं. इसलिए जब हम ग्रेसफुली अलग होते हैं तो ये हमें 100 फीसदी करना चाहिए.

क्या कर रहे हैं रोहमन?

रोहमन शॉल एक फ्रीलांस फैशन मॉडल हैं. रोहमन एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. रोहमन शॉल अमेजन प्राइम की सीरीज हियर मी, लव मी में भी नजर आ चुके हैं. इस सीरीज में उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी थी. ये सीरीज 2018, सितंबर में रिलीज हुई थी. रोहमन कई फैशन डिजाइनर के लिए रैम्प वॉक भी कर चुके हैं. रोहमन ने सब्यासाची के लिए भी स्टेज पार्टीसिपेंट किया था.

बात करें सुष्मिता के करेंट रिलेशनशिप की तो एक्ट्रेस फिलहाल ललित मोदी को डेट कर रही हैं. खुद ललित मोदी ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement