Advertisement

सुष्मिता के रोमांस का उड़ा मजाक, एक्स बॉयफ्रेंड बोले- हंस लो लेकिन...

ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है. पर अब तक इस पर सुष्मिता सेन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि, दोनों की तस्वीरें इनके मजबूत रिश्ते की गवाही जरूर दे गई.

ललित मोदी, रोहमन शॉल, सुष्मिता सेन ललित मोदी, रोहमन शॉल, सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), ललित मोदी संग नये रिश्ते की शुरुआत कर चुकी हैं. ललित मोदी ने जैसे ही सुष्मिता के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया, सोशल मीडिया पर कई किस्से-कहानियां वायरल हो गईं. कई लोग इनके रिश्ते से खुश नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोग इसे बकवास बता रहे हैं. वहीं अब ललित मोदी और सुष्मिता के रिश्ते पर एक्स रोहमन शॉल का रिएक्शन सामने आया है. 

Advertisement

क्या बोले रोहमन?
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है. पर अब तक इस पर सुष्मिता सेन का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि, दोनों की तस्वीरें इनके मजबूत रिश्ते की गवाही जरूर दे गई. सुष्मिता सेन इस पर कब और क्या बोलेंगीं इसका पता नहीं. पर उनके एक्स रोहमन शॉल ने रिएक्ट जरूर किया है. चलिये जानते हैं कि सुष्मिता को ललित मोदी के साथ देख कर रोहमन शॉल को कैसा लगा. 

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी की कोजी तस्वीरों ने हर किसी को चैंकाया है. पर सुष्मिता के एक्स रोहमन के लिये ये न्यूज बिल्कुल भी शॉकिंग नहीं है. पिंकविला से बात करते हुए रोहमन शॉल ने कहा है, उन्हें खुश रहने दीजिये. प्यार खूबसूरत है. मुझे इतना पता है कि अगर उसने किसी को चुना है, तो वो उसके लायक है. इसके अलावा रोहमन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में रोहमन लिखते हैं, किसी पर हंसने से सुकून मिल जाये तो हंस लेना, क्योंकि पेरशान वो नहीं तुम हो.

Advertisement
सुष्मिता सेन के एक्स रोहमन शॉल की इंस्टा स्टोरी

यानी रोहमन अपनी एक्स को ललित मोदी के साथ देख कर अपसेट नहीं. उनकी जुबान तो यही कह रही है. बाकी दिल की बात वो ही जानते हैं. 

सुष्मिता से 16 साल छोटे हैं रोहमन 
सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप में रह चुके रोहमन शॉल उनसे 16 साल छोटे हैं. दोनों ने 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. वहीं 23 दिसंबर 2021 को अलग भी हो गये. सुष्मिता सेन रोहमन संग रिश्ता नहीं निभा सकती थीं. इसलिये उन्होंने एक खूबसूरत नोट पर रिश्ते को खत्म कर दिया. सुष्मिता और रोहमन अभी भी दोस्त हैं. ललित मोदी के आने के बाद इनकी दोस्ती कितनी चलती है. इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement