Advertisement

सुष्मिता सेन की बेटी रिनी का एक्टिंग डेब्यू, सामने आई तस्वीरें

रिनी सेन ने एक्ट‍िंग डेब्यू कर लिया है. फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. फिल्म की शूट‍िंग खत्म हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि ये बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

र‍िनी सेन फैमिली के साथ र‍िनी सेन फैमिली के साथ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

एक्ट्रेस सुष्म‍िता सेन की बेटी रिनी सेन बहुत जल्द पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जी हां, रिनी सेन ने एक्ट‍िंग डेब्यू कर लिया है. फिल्म के सेट से उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. फिल्म की शूट‍िंग खत्म हो चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि ये बहुत जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

फिल्म का नाम है 'सुट्टाबाजी' जिसमें रिनी, राहुल वोहरा और कोमल छाबड़‍िया के साथ नजर आएंगी. रिनी, दोनों सीन‍ियर एक्टर्स की बेटी की भूमिका निभा रही हैं. डायरेक्टर कबीर खुराना भी सुट्टाबाजी से डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का प्लॉट लॉकडाउन पर सेट है और इसमें एक रूढ़‍ीवादी पर‍िवार में मां-बेटी के रिश्ते पर फोकस किया गया है. महिला सशक्त‍िकरण पर जोर देते हुए फिल्म में रिनी को एक सशक्त बेटी का किरदार निभाते देखा जा सकता है. 

Advertisement

21 साल की हुई र‍िनी 

रिनी पिछले महीने 21 साल की हुई हैं. उनके बर्थडे पर सुष्म‍िता ने बेटी की थ्रोबैक फोटोज शेयर की थी. उन्होंने रिनी को अपना पहला प्यार बताते हुए लिखा कि किस तरह ये वो सफर रहा है जिसमें उन्हें ईश्वर के और ज्यादा करीब पहुंचा दिया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे पहले प्यार. अब हम 21 के हो गए हैं. ये क्या कमाल का सफर रहा है शोना...वो जो मुझे ईश्वर के और करीब ले आया है."

साल 2000 में सुष्मिता ने रिनी को गोद लिया था. इसके बाद साल 2010 में उन्होंने एलिशा को गोद लिया. वह एक सिंगल पेरेंट हैं. रिनी और उनकी मां सुष्म‍िता के बीच बेहद गहरी बॉन्ड‍िंग है. खैर, फिल्मों में सुष्मिता ने तो अपनी खास पहचान बनाई है, अब रिनी क्या कमाल करती हैं यी देखने वाली बात होगी.

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement