Advertisement

Sushmita Sen के चश्मे में दिखीं बोतल, लोगों ने पूछा व्हिस्की या वोडका?

पहली बार में सुष्मिता सेन की फोटो देखकर शायद आप समझ नहीं पाएंगे कि आखिर उन्हें ट्रोल क्यों किया जा रहा है. चलिए हम ही बता देते हैं. आप अगर एक्ट्रेस की फोटो को ध्यान से देखेंगे को तो उनके सनग्लासेस के लेंस में कार में रखी दो बोतलों की शैडो नजर आ रही है, जिसे लेकर लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों टॉक-ऑफ-द टाउन बनी हुई हैं. सुष्मिता ने जबसे ललित मोदी संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अब सुष्मिता को टारगेट करने का हेटर्स ने नया कारण ढूंढ लिया है, जिसे लेकर वो एक्ट्रेस पर पर निशाना साध रहे हैं. 

क्यों ट्रोल हो रहीं सुष्मिता सेन?

Advertisement

सुष्मिता सेन ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक हैप्पी फोटो शेयर की. फोटो में सुष्मिता कार में बैठी दिखीं. ब्लू आउटफिट और बिग सनग्लासेस में सुष्मिता का लुक देखने लायक है. एक्ट्रेस ने अपनी हैप्पी फोटो को I love you guys!!! कैप्शन के साथ शेयर किया. लेकिन सुष्मिता की फोटो में यूजर्स को कुछ ऐसा दिख गया है, जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

पहली बार में सुष्मिता की फोटो देखकर शायद आप समझ नहीं पाएंगे कि आखिर उन्हें ट्रोल क्यों किया जा रहा है. चलिए हम ही बता देते हैं. आप अगर एक्ट्रेस की फोटो को ध्यान से देखेंगे को तो उनके सनग्लासेस के लेंस में कार में रखी दो बोतलों की शैडो नजर आ रही हैं. कई यूजर्स का मानना है कि सुष्मिता के चश्मे के लेंस में दिख रही बोलतें वोडका की हैं. इस बात को लेकर कई यूजर्स सुष्मिता को ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement

आइए जानते हैं यूजर का सुष्मिता के बारे में क्या कहना है?

एक यूजर ने सुष्मिता की फोटो पर कमेंट किया- मैम ये वोडका है क्या?

 

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- आपके सनग्लासेस में दिख रहा है. आपकी गाड़ी में दो शैंपेंज की बोतलें हैं. 

 

 

 

 

 

सुष्मिता सेन की हो रही ट्रोलिंग के बारे में आपकी क्या राय है?

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement