Advertisement

क्या हुआ जब बॉयफ्रेंड रोहमन के सामने सुष्मिता सेन को फैन ने किया प्रपोज?

लाइव सेशन के दौरान अलीषा ने एक फैन का कमेंट पढ़ा. जिसमें लिखा था- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इससे पहले कि फैन के प्रपोजल पर सुष्मिता कुछ कह पातीं, उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने सामने आकर तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा नहीं. रोहमन का ऐसा रिएक्शन देख सुष्मिता सेन की हंसी छूट गई. 

 रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन रोहमन शॉल-सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रहीं सुष्मिता
  • आर्या 2 में सुष्मिता को देखने का फैंस को इंतजार
  • सुष्मिता और रोहमन की तस्वीरें होती हैं वायरल

सुष्मिता सेन अक्सर अपने फैंस संग रूबरू होती हैं. इंस्टा पर शुक्रवार को सुष्मिता ने फैंस संग बातचीत की. इस लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, एक्ट्रेस की दोनों बेटियां रेने और अलीषा मौजूद रहे. इस सेशन के दौरान एक फैन ने सुष्मिता को शादी के लिए प्रपोज किया. जिसका जवाब रोहमन शॉल ने दिया.

क्या हुआ जब बॉयफ्रेंड के सामने सुष्मिता को फैन ने किया प्रपोज
लाइव सेशन के दौरान अलीषा, जो कि फैंस के कमेंट्स पढ़ रही थीं, उन्होंने एक फैन का कमेंट पढ़ा. जिसमें लिखा था- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इससे पहले कि फैन के प्रपोजल पर सुष्मिता कुछ कह पातीं, उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने सामने आकर तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा नहीं. रोहमन का ऐसा रिएक्शन देख सुष्मिता सेन की हंसी छूट गई. 

Advertisement

थेरेपी, दोस्तों संग मस्ती, बॉयफ्रेंड संग डेट, मुंबई में ऐसे बीत रहा आलिया कश्यप का समय
 

इसके बाद अलीषा रोहमन को कहती हैं- ये आपके लिए नहीं मॉम के लिए है. जिसका जवाब देते हुए रोहमन कहते हैं- लेकिन मैंने सुष्मिता के हवाले से ही इसका जवाब दिया है. जिसके बाद भी अलीषा इस जिद पर रहती हैं कि सुष्मिता को ही फैन को इसका जवाब देना चाहिए. फिर सुष्मिता कहती हैं- रोहमन ने जल्दी से जवाब दे दिया कि नहीं. इस इंस्टा लाइव वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता सेना ने कैप्शन में लिखा- आप हमेशा मेरा दिन बना देते हो. लव यू.

Photos: दिव्य दृष्टि फेम सना सैयद का हुआ निकाह, ब्राइडल लुक में दिखीं स्टनिंग
 

रोहमन और सुष्मिता लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं. सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे वेब सीरीज आर्या के दूसरे सीजन की तैयारी में हैं. फैंस को पहला सीजन काफी पसंद आया था. सुष्मिता की एक्टिंग की तारीफ भी हुई थी. आर्या के लिए सुष्मिता ने कई सारे अवॉर्ड भी जीते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement