Advertisement

Sushmita Sen news: ललित मोदी संग सुष्मिता सेन का रोमांस, वायरल हुए फनी मीम्स

ट्विटर पर तेजी के साथ मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने तो बूढ़े व्यक्ति के क्रिकेट खेलते हुए का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बॉल मारते हुए भागने लगते हैं. कैप्शन में लिखा है कि ललित मोदी की यही हालत हो गई है, सुष्मिता सेन के साथ जबसे उन्होंने रिलेशनशिप का ऐलान किया है.

मीम्स वायरल मीम्स वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

Sushmita Sen funny memes viral: जबसे सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर सोशल मीडिया पर आई है, फैन्स का रिएक्शन लगातार आ रहा है. ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. दोनों के अफेयर की बात फैन्स के गले के नीचे नहीं उतर रही है. ऐसे में लोगों ने एक से बढ़कर एक मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. कुछ तो ऐसे हैं, जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. 

Advertisement

वायरल हो रहे फनी मीम्स
ट्विटर पर तेजी के साथ मीम्स वायरल हो रहे हैं. सुष्मिता सेन के साथ जबसे उन्होंने रिलेशनशिप का ऐलान किया है. एक यूजर ने सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड्स की लिस्ट शेयर कर डाली है. रणदीप हुड्डा, रोहमन शॉल और ललित मोदी के साथ इनकी फोटो शेयर कर लिखा है कि सबकुछ ट्राय करो और फिर सही चुनो.

एक यूजर ने एक्ट्रेस की चुटकी लेते हुए लिखा कि ललित मोदी ने बताया है कि सुष्मिता सेन और वह रिलेशनशिप में हैं. अपनी 'बेटर हाफ' के साथ उन्होंने फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही इस यूजर ने अक्षय कुमार और राजपाल यादव की 'फिर हेरी फेरी' से एक फोटो शेयर कर उसपर लिखा है कि भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता. यानी एक्ट्रेस पर पैसों को लेकर सीधा-सीधा निशाना साध डाला है. 

Advertisement

एक यूजर ने ललित मोदी की सारी पोस्ट्स शेयर कर लिखा है कि मुझे ट्विटर का नया फीचर काफी पसंद आ रहा है. जैसे ही आप इसे रीफ्रेश करते हो, कोई न कोई शादी किया हुआ दिख ही जाता है. तीन मिनट में निर्णय ले लिया. और देखो इन्होंने तो कुछ ही मिनटों में रिलेशनशिप और शादी की खबर पर सफाई भी दे डाली है. वैसे जो भी हो हम तो सुष्मिता सेन और ललित मोदी को इस नए रिश्ते की शुरुआत के लिए बधाइयां ही देंगे....

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement