Advertisement

सुष्मिता के लिए बेटी ने रखी सीक्रेट पार्टी, शामिल हुए बॉयफ्रेंड रोहमन, 6 महीने की नन्ही मेहमान से इम्प्रेस एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स का खिताब जीते 28 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर बड़ी बेटी रेने ने मां सुष्मिता के लिए एक पारिवारिक पार्टी अरेंज की. इस पार्टी में मिस यूनिवर्स 1994 के एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी मौजूद थे. सुष्मिता ने खुद इस सेलिब्रेशन की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • सुष्मिता सेन ने मनाया 28वां मिस यूनिवर्स एनिवर्सरी जश्न
  • पार्टी में रोहमन शॉल रहे मौजूद
  • भतीजी जियाना संग बच्ची बनीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को हाल ही में अपनी बड़ी बेटी रेने से एक प्यारा-सा सरप्राइज मिला. रेने ने मां सुष्मिता के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के 28 साल पूरे होने पर एक गेट-टुगेदर अरेंज किया. इस पारिवारिक पार्टी में सुश के एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी मौजूद थे.  21 मई 1994 को महज 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने इस खिताब को जीतकर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया था. सुष्मिता पहली भारतीय महिला थीं, जिन्होंने ये टाइटल जीता था.

Advertisement

सुष्मिता ने परिवार संग की मस्ती

सुष्मिता सेन की इस प्राइवेट पार्टी में भाई राजीव सेन, भाभी चारू असोपा और उनकी नन्ही-सी बेटी जियाना भी शामिल हुए. सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने इस पारिवारिक जश्न में शामिल होकर एक्ट्रेस की खुशी को दोगुना करने में कोई कमी नहीं की. आर्या एक्ट्रेस ने इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में सुष्मिता बेहद खुश और उत्साहित नजर आईं. मानों जियाना संग सुष्मिता भी बच्ची बन गई हों. इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर सुष्मिता ने रेने को धन्यवाद दिया और लिखा... ”थेंक्यू शोना, इस अद्भुत सर्प्राइज और यादगार शाम के लिए. प्यार, हंसी, परिवार और दोस्तों की संगति में... यह और बेहतर नहीं हो सकता था” 

सुष्मिता गेट-टुगेदर इमेज

करण जौहर पर भड़के पाकिस्तानी सिंगर Abrar ul Haq, फिल्म में गाना चुराने का आरोप, बोले- लीगल एक्शन लूंगा

Advertisement

इस गेट-टुगेदर का खास आकर्षण रही सुष्मिता की 6 महीने की भतीजी जियाना. तस्वीरों में बुआ सुष्मिता की जियाना के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली. सुष्मिता के कंधे पर बैठी जियाना की तस्वीरों से आपकी भी नजर नहीं हट पाएगी. सुश ने इन तस्वीरों को शेयर कर एक खास नोट लिखा, “#Buakijaan #VIPMehman जियाना अपनी ‘सेक्सी’ को मिस यूनिवर्स के 28 साल पूरे होने पर विश करने आई है. मैं वादा करती हूं कि ये प्यार बस अभी शुरु ही हुआ है.”

सुष्मिता जियाना

Taarak Mehta: 'तारक मेहता...' फैंस को झटका! शैलेष लोढ़ा के बाद अब 'बबीता जी' छोड़ेंगी शो? Munmun Dutta को मिला इस रियलिटी शो का ऑफर

बुआ-भतीजी की ये तस्वीर फैन्स को भी काफी पसंद आ रही है. कई लोगों ने कमेंट किया कि ‘जैसी बुआ वैसी भतीजी’, ‘इससे सुंदर कुछ हो ही नहीं सकता था, आप दोनों को साथ देखना मतलब आंखों को ट्रीट मिलने जैसा’. एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन पिक्चर्स की सीरीज को पोस्ट करते हुए सभी फैन्स का भी धन्यवाद दिया, साथ मिलने वाले तोहफों पर आभार भी जताया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement