Advertisement

कैसा रहा Sushmita Sen का साल 2021? एक्ट्रेस ने खट्टे मीठे पलों के साथ फैंस का किया शुक्रिया

अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ सुष्म‍िता ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. वे लिखती हैं- 'एक लड़की को कॉम्प्लीमेंट्स पसंद हैं, और मैं खुशनसीब हूं कि मेरी जिंदगी में इन कॉम्प्लीमेंट्स की बाढ़ है. आप सभी खूबसूरत लोगों, जो मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं और मेरे इस सफर में मेरा भरोसा करने के लिए थैंक्यू.

सुष्म‍िता सेन सुष्म‍िता सेन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST
  • सुष्म‍िता सेन ने बताया कैसा रहा साल 2021
  • फैंस को कहा शुक्रिया

सुष्म‍िता सेन ने 23 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप की अनाउंसमेंट कर फैंस को चौंका दिया था. उनके ब्रेकअप की खबर से फैंस बेहद निराश हो गए थे. लेक‍िन अपनी जिंदगी की इस घटना के बावजूद उन्होंने खुद को संभाले रखा और सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहीं. साल के खत्म होते होते उन्होंने 2021 में अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव को एक साथ समेटते हुए एक पोस्ट साझा किया है. 

Advertisement

फैंस का किया शुक्रिया अदा 

अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ सुष्म‍िता ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. वे लिखती हैं- 'एक लड़की को कॉम्प्लीमेंट्स पसंद हैं, और मैं खुशनसीब हूं कि मेरी जिंदगी में इन कॉम्प्लीमेंट्स की बाढ़ है. आप सभी खूबसूरत लोगों, जो मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं और मेरे इस सफर में मेरा भरोसा करने के लिए थैंक्यू. 2021 मेरे लिए संतोषजनक साल रहा..कई मजेदार उतार-चढ़ाव के साथ (वो ग्राफ जिसे जिंदगी कहते हैं).'

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo के चेहरे पर लौटी मुस्कान, इलाज के लिए शिफ्ट होंगे रायपुर

'जैसे जैसे हम साल के खत्म होने के नजदीक आ रहे हैं...मैं कृतज्ञता के गहरे भाव से खुद में ताजगी महसूस कर रही हूं.. उन सभी अच्छी चीजों के लिए जिसने मेरी जिंदगी को छुआ. आप सभी इसके सबसे बड़ा हिस्सा हैं. मैं आप सभी से प्यार करती हूं. शानदार 2022 का इंतजार कर रही हूं...खूबसूरत अभ‍िव्यक्त‍ियों वाला साल...पॉज‍िट‍िव रहें, यकीन रख‍िए और खुश रह‍िए...' इसी के साथ सुष्मिता ने अपने चाहने वालों को धन्यवाद दिया और इस साल के प्रति अपना आभार जताया. 

Advertisement

Urfi Javed को सताई 'परसों' की चिंता, बोलीं 'घर में आटा कैसे आएगा'

खट्टी-मीठी यादों से भरा था सुष्म‍िता का यह साल 

सुष्मिता के लिए साल 2021 वाकई खट्टे मीठे पलों से भरा रहा. पिछले साल रिलीज सुष्मिता की सीरीज आर्या को इस साल भी खूब सराहा गया. उन्होंने इसके अगले पार्ट की शूट‍िंग की. 25 नवंबर को इसका टीजर रिलीज किया गया. और अब दिसंबर में उन्होंने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया. रोहमन संग सुष्म‍िता का खूबसूरत रिश्ता लोगों को काफी पसंद था. उनके अलग होने से फैंस को दुख भी हुआ.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement