Advertisement

Rajeev Sen-Charu Asopa का तलाक कैंसिल होने से खुश हैं Sushmita Sen, कही ये बात

गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया था. दोनों ने ऐलान किया कि वह अपनी शादी को दूसरा चांस दे रहे हैं. चारु और राजीव के इस फैसले को सुष्मिता सेन ने काफी पसंद किया है. उन्होंने चारु की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी को जाहिर किया.

सुष्मिता सेन, राजीव सेन, चारु असोपा, जिआना सुष्मिता सेन, राजीव सेन, चारु असोपा, जिआना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी पत्नी चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपनी शादी को बनाए रखने का ऐलान कुछ दिन पहले किया था. गणेश चतुर्थी के मौके पर राजीव और चारु ने ऐलान किया था कि वह तलाक नहीं ले रहे हैं. साथ ही दोनों ने अपनी शादी को दूसरा मौका दिया है. इसे लेकर अब एक्ट्रेस का रिएक्शन भी सामने आ गया है.

Advertisement

सुष्मिता ने दिया ये रिएक्शन

गणेश चतुर्थी के मौके पर चारु असोपा और राजीव सेन ने अपनी फैमिली फोटो को शेयर किया था. दोनों ने ऐलान किया कि वह अपनी शादी को दूसरा चांस दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, 'शादियां आसमानों में बनती है, लेकिन उन्हें चलाना हमारी जिम्मेदारी होती है. हां हमने कहा था कि हम अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं और हमने सोचा था कि हम डेड एन्ड पर पहुंच गए हैं और आगे कुछ नहीं है. तलाक एक ऑप्शन था जिसके बारे में हम सोच रहे थे. अब मुझे खुशी हो रही है बताते हुए कि हमने अपनी शादी को बरकरार रखने का फैसला किया है.'

चारु और राजीव के इस फैसले को सुष्मिता सेन ने काफी पसंद किया है. उन्होंने चारु की पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी को जाहिर किया था. सुष्मिता ने भाई और भाभी को बधाई देते हुए लिखा, 'मैं आप तीनों के लिए बेहद खुश हूं. दुगा दुगा शोना.' इसके जवाब में चारु असोपा ने लिखा, 'थैंक यू दीदी. आपको बहुत सारा प्यार.'

Advertisement
चारु असोपा के पोस्ट पर सुष्मिता सेन का कमेंट

गणेश चतुर्थी को किया सेलिब्रेट

अपनी शादी को दूसरा चांस देने वाले पोस्ट के एक दिन बाद चारु असोपा ने एक व्लॉग वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे उनके परिवार ने मिलकर गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की तैयारी की. वीडियो में राजीव सेन अपनी बेटी जिआना के बालों में हेयर क्लिप लगाते नजर आए थे. राजीव बेटी के बालों में क्लिप नहीं लगा पा रहे थे, तो चारु ने उनका मजाक भी उड़ाया था. वीडियो में दोनों को साथ हंसते हुए भी देखा गया था.

चारु असोपा और राजीव सेन ने साल 2019 में शादी की थी. इस शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच दिक्कतें शुरू हो गई थीं. इसके बाद दोनों में सलाह हुई और चारु ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. नवंबर 2021 में कपल की बेटी जिआना का जन्म हुआ था. जुलाई में दोनों अनाउंस किया था कि वह तलाक लेने जा रहे हैं. हालांकि अब सबकुछ ठीक हो गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement