Advertisement

जब 18 साल की उम्र में सुष्मिता ने इंटरव्यू में किया 'सेक्स' शब्द का इस्तेमाल, पेरेंट्स हुए नाराज

सुष्मिता ने बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स ने उन्हें सेक्स शब्द का इस्तेमाल करने से मना किया था. उस दौरान वो 18 साल की थीं. साथ ही सुष्मिता ने बताया कि मां-पिता की रोक का उनपर कोई असर नहीं पड़ा. एक बार शोभा डे के इंटरव्यू में उन्होंने जानबूझकर सेक्स शब्द का इस्तेमाल किया.

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

बॉलीवुड डिवा सुष्मिता सेन को एक बार उनके पेरेंट्स ने ही नाप तोल कर बोलने की सलाह दी थी. सुष्मिता से कहा था कि आपको बहुत ज्यादा मुखर होकर अपनी राय रखने से मना किया था. एक्ट्रेस अक्सर दिल में जो है उसे संजीदगी से सबके सामने रखना पसंद करती हैं, वो किसी भेदभाव या लिमिट को नहीं मानती हैं. लेकिन जब उन्होंने बतौर मिस यूनिवर्स अपने करियर की शुरुआत की थी, तब उनके लिए ये मुसीबत का सबब बन गई थी. 

Advertisement

सुष्मिता ने इस पर बात की और बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स ने उन्हें सेक्स शब्द का इस्तेमाल करने से मना किया था. उस दौरान वो 18 साल की थीं. 

एक्ट्रेस पर लगी रोक

सुष्मिता ने रिया चक्रवर्ती को दिए इंटरव्यू में कहा कि उस समय समाज आज की तरह खुले विचारों वाला नहीं था. ये ‘हौ’ जैसा था. उस समय सब कुछ ‘हौ’ था, इस हद तक कि मेरी मां और बाबा को मुझे बैठाकर कहना पड़ा, ''तुम्हारे कंधों पर बहुत कुछ टिका हुआ है और क्या तुम जो कह रहे हो उस पर थोड़ा रोक लगा सकते हो. 18 साल की उम्र में इंटरव्यू में ‘सेक्स’ शब्द का इस्तेमाल क्यों? शोभा डे तुम्हारे बारे में बहुत बुरा लिख ​​रही हैं.''

सुष्मिता ने किया दरकिनार

साथ ही सुष्मिता ने बताया कि मां-पिता की रोक का उनपर कोई असर नहीं पड़ा. एक बार शोभा डे के इंटरव्यू में उन्होंने जानबूझकर सेक्स शब्द का इस्तेमाल किया. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे याद है कि वो नाम स्पेशली बंगाली में आया था. बंगालियों को बड़ा बुद्धिजीवी माना जाता है. इसलिए, इंटलेक्चुअल आर्टिकल्स परेशान करने वाले थे, गपशप वाले नहीं. मैंने सोचा कि ठीक है, समझ गई. फिर मैंने शोभा डे के साथ एक इंटरव्यू  किया और जानबूझकर 'सेक्स' शब्द का इस्तेमाल किया. मैंने ये शब्द इसलिए उठाया क्योंकि मैं जो कुछ भी बनना चाहती थी वो 'मिस यूनिवर्स' या 'सबसे खूबसूरत इंसान' नहीं था. मैं एक आजाद पढ़ी लिखी इंसान बनना चाहती थी, कोई ऐसा व्यक्ति जो सही मायने में स्वतंत्र हो. इसलिए उस कोशिश में मैं भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी थी.

Advertisement

बता दें, सुष्मिता ने 1994 में पहली भारतीय मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार अपनी होम प्रोडक्शन वेब सीरीज आर्या- अंतिम वार में दिखी थीं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement