Advertisement

Aarya 2: Aarya 2 ने Sushmita Sen को वो दिया, जिसे कमाने में लगे 27 साल

हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज 'आर्या 2' रिलीज हुई, जिसके लिए उन्हें हर तरफ से सराहना मिल रही है. लेकिन सुष्मिता सेन के लिए पिता की सराहना सबसे ज्यादा कीमती रही. सुष्मिता सेन के पिता ने कोलकाता से स्पेशली फोन कर उनकी तारीफ की.

सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • पिता ने की सुष्मिता सेन की तारीफ
  • इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आजकल सातवें आसमान पर हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस की वेब सीरीज 'आर्या 2' रिलीज हुई, जिसके लिए उन्हें हर तरफ से सराहना मिल रही है. लेकिन सुष्मिता सेन के लिए पिता की सराहना सबसे ज्यादा कीमती रही. सुष्मिता सेन के पिता ने कोलकाता से स्पेशली फोन कर उनकी तारीफ की. सुष्मिता सेन का कहना है कि पिता से ऐसी तारीफ सुनने में उन्हें 27 साल लग गए. 

Advertisement

सुष्मिता सेन हुईं इमोशनल
एक स्टेटमेंट में सुष्मिता सेन ने कहा, "मेरी मां और मैंने दोनों ने ही साथ बैठकर इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन देखा. मेरी पिता सीरीज देखकर काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने मुझे कोलकाता से फोन किया और कहा कि उन्हें मुझपर कितना गर्व है, यह मैं अंदाजा नहीं लगा सकती हूं. मेरे लिए यह काफी इमोशनल मोमेंट था. मैं हमेशा अपने पिता से कहती थीं कि एक दिन मैं उन्हें गर्व महसूस कराऊंगी. मुझे 27 साल लग गए उनसे यह सराहना लेने में. आज उन्होंने मुझे कहा कि मेरा काम उन्हें पसंद आया और उन्हें मुझपर गर्व है."

सुष्मिता सेन ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2020 में इसी सीरीज के पहले सीजन से किया. पिछले काफी समय से वह बिग स्क्रीन से दूर थीं. 'आर्या' को बेस्ट ड्रामा कैटगरी में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस वेब सीरीज में कई शानदार कलाकार नजर आए. सभी की परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ थी. 

Advertisement

सर्जरी के बाद Sushmita Sen ने बदला लुक, वीडियो शेयर कर बोलीं- उम्मीद है पसंद आया होगा

सुष्मिता फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं. उनकी खूबसूरती के साथ-साथ फैन्स उनकी समझदारी के भी कायल रहे हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन की सर्जरी हुई है, जिसके बाद उन्होंने अपना लुक बदल लिया है. इसकी जानकारी सुष्मिता ने एक वीडियो चैट के जरिए फऐन्स को दी थी. हालांकि, सुष्मिता ने सर्जरी के बारे में कुछ खास नहीं बताया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement