
आज की महिलाएं हर फील्ड में छाई हुई हैं और अपने हुनर और हौसले से पुरषों को कड़ी टक्कर दे रही हैं. महिलाओं के इसी जज्बे और उनके कॉन्ट्रीब्यूशन को हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. आज इंटरनेशनल वुमन्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने एक इंस्पिरेशनल पोस्ट शेयर की है.
महिलाओं के लिए सुष्मिता की स्पेशल पोस्ट
सुष्मिता सेन ने अपनी पोस्ट में सभी महिलाओं के लिए एक खास मैसेज लिखा है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में महिलाओं की जर्नी को खूबसूरत बताया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा-#pathmaker #pathbreaker. जर्नी कैसी भी हो, एक महिला होना अपने आप में ही खूबसूरत है. एक ऐसी दुनिया में सफल होना, जहां आपको जज किया जाता है, ये बिल्कुल भी आसान नहीं है. महिला होना एक ब्लेसिंग है. हैप्पी वुमन्स डे.
रेड बिकिनी में श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari ने ढाया कहर, पूल में दिखा सेंशुअस लुक
कैमरे के सामने ब्रालेस हुईं Mia Khalifa, चिपकाया टेप, वायरल हुआ बोल्ड लुक
सुष्मिता की पोस्ट पर भाभी का खास कमेंट
सुष्मिता सेन की खास पोस्ट पर उनकी लविंग भाभी चारू असोपा ने भी खास अंदाज में रिएक्ट किया है. चारू ने लिखा- मोस्ट अमेजिंग महिला को हैप्पी वुमन्स डे. आई लव यू दीदी.
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बात करें तो वो अपनी स्ट्रॉन्ग और काइंड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं. सुष्मिता पहली इंडियन वुमन हैं, जिन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इसके बाद साल 1996 में सुष्मिता ने फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सुष्मिता अपने करियर में कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत चुकी हैं.