Advertisement

गोल्ड डिगर कहकर Sushmita Sen का उड़ाया मजाक, सपोर्ट में उतरीं Priyanka Chopra, ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट

सुष्मिता सेन ने अपनी नई पोस्ट में उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों की बोलती बंद की है. सुष्मिता ने वेकेशन से मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीर शेयर करते हुए हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सुष्मिता की पोस्ट पर अब प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करके उन्हें सपोर्ट किया है.

प्रियंका चोपड़ा और सुष्मिता सेन प्रियंका चोपड़ा और सुष्मिता सेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

गॉर्जियस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन यूं तो अपने लव रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. लेकिन ललित मोदी ने जब से सुष्मिता संग रिश्ते में होने की बात कुबूली है तब से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. कई लोग सुष्मिता को गोल्ड डिगर कहकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. सुष्मिता सेन की ट्रोलिंग के बाद प्रियंका चोपड़ा ने सुष्मिता का सपोर्ट किया है. 

Advertisement

प्रियंका ने किया सुष्मिता का सपोर्ट

सुष्मिता लोगों के उन्हें गोल्ड डिगर कहने पर चुप नहीं बैठीं, उन्होंने एक बड़ी सी पोस्ट लिखकर हेटर्स को करारा जवाब दिया. सुष्मिता की पोस्ट पर अब प्रियंका चोपड़ा ने खास कमेंट करके उनके लिए अपना सपोर्ट दिखाया है. प्रियंका ने सुष्मिता की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा- "Tell em queen!"

प्रियंका के अलावा नेहा धूपिया, रणवीर सिंह, सुनील शेट्टी समेत कई सेलेब्स सुष्मिता की पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. 

 

सुष्मिता ने पोस्ट में क्या लिखा था?
सुष्मिता सेन ने अपनी नई पोस्ट में उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों की बोलती बंद की है. सुष्मिता ने वेकेशन से मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीर शेयर करते हुए हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- अपने अस्तित्व और अंतरात्मा में पूरी तरह केंद्रित. मुझे पसंद है कैसे प्रकृति अपनी सारी सृष्टि को एक में विलीन कर एकता का अनुभव देती है. और कैसे लोग इसे अलग करते हैं, जब हम बैलेंस को ब्रेक करते हैं. ये देखकर दिल टूटता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी नाखुश और दुखी होती जा रही है.  तथाकथित बुद्धिजीवी (intellectuals) अपनी मूर्खता के साथ...इग्नोरेंट लोग अपनी चीप और फनी गॉसिप्स के साथ, वो लोग जो मेरे कभी दोस्त नहीं थे और मेरे परिचितभी नहीं थे... मेरे बारे में बड़े विचार और मेरे कैरेक्टर के बारे में गहन जानकारी शेयर कर रहे हैं. मुझे गोल्ड डिगर बता रहे हैं. Ah ये जीनियस लोग.

Advertisement

 


 
एक्ट्रेस ने आगे लिखा-  मैं गोल्ड से ज्यादा हीरे को खोजती हूं. मैंने हमेशा से हीरे (Diamonds) को ज्यादा प्राथमिकता दी है. जिसके लिए मैं फेमस भी हूं और हां मैं आज भी इसे अपने लिए खुद ही खरीदती हूं.'' 

अपनी इस पोस्ट में सुष्मिता सेन ने अपने फैंस और सपोर्ट्स का शुक्रिया अदा किया है. सुष्मिता ने ये भी बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें इस तरह की ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

रोहमन शॉल संग चर्चा में रहा था रिश्ता

ललित मोदी को डेट करने से पहले सुष्मिता सेन रोहमन शॉल संग रिलेशनशिप में थीं. लेकिन रोहमन संग कुछ टाइम तक रहने के बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था. सुष्मिता और रोहमन की जोड़ी को फैंस का भी काफी प्यार मिला. लेकिन अब दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. 

सुष्मिता ललित मोदी संग अपनी नई लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. हम भी एक्ट्रेस को ढेर सारी गुड विशेज देते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement