Advertisement

ललित मोदी संग रिश्ते के बाद सुष्मिता सेन ने भाई राजीव को किया unfollow, आया नया ट्विस्ट!

'मेरे अंगने में' फेम चारू असोपा ने कुछ दिनों पहले ही राजीव सेन संग अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वह राजीव सेन से तलाक चाहती हैं.

सुष्मिता सेन, ललित मोदी सुष्मिता सेन, ललित मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के फैन्स काफी खुश हैं. ललित मोदी संग इनके रिलेशनशिप की खबर सुर्खियों में है. सुष्मिता सेन एक फैमिली लेडी हैं. एक्ट्रेस को परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करना बहुत पसंद है. अक्सर सुष्मिता सेन को भाई राजीव सेन संग दुबई में वेकेशन एन्जॉय करते देखा गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता सेन अपने भाई राजीव सेन को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, भाभी चारू असोपा को फॉलो करती हैं. हालांकि, चारू और राजीव अब तलाक लेने जा रहे हैं. यह खबर कुछ दिनों पहले ही चारू असोपा ने मीडिया संग बातचीत में बताई थी. 

Advertisement

सुष्मिता नहीं करतीं भाई को फॉलो
'मेरे अंगने में' फेम चारू असोपा ने कुछ दिनों पहले ही राजीव सेन संग अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि वह राजीव सेन से तलाक चाहती हैं. वहीं, अगर एक नजर राजीव सेन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालें तो वह बहन सुष्मिता सेन और पत्नी चारू असोपा को अनफॉलो कर चुके हैं. राजीव, ललित मोदी को फॉलो करते हैं. 

गुरुवार को ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपने रिलेशनशिप की खबर कन्फर्म करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. दोनों की इस पोस्ट में कई रोमांटिक फोटोज भी नजर आईं. ललित मोदी ने पोस्ट में लिखा था कि मैं ग्लोबल टूर से वापस लंदन आ गया हूं. परिवार के साथ मैं मालदीव और सर्दीनिया गया था. नई जिंदगी और नई शुरुआत को लेकर मैं बहुत खुश हूं. सुष्मिता सेन और मुझे दोनों को शुभकामनाएं दीजिए. 

Advertisement

एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए इंडिया टुडे से कहा था कि मुझे बहन के डेटिंग की खबरों के जानकर शॉक लगा है. मुझे भी इसके बारे में पता नहीं था. मैं इसके बारे में अपनी बहन से बात करूंगा, इसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा. बता दें कि हाल ही में सुष्मिता सेन और ललित मोदी मालदीव और सर्दीनिया से वेकेशन के बाद लंदन लौटे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement