Advertisement

12 साल की हुई सुष्मिता सेन की छोटी बेटी, अनसीन फोटोज शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे शोना मां

पर्दे पर सक्र‍िय होने के साथ-साथ वे मां के फर्ज को भी हर मुमकिन तौर पर निभाती हैं जिसकी जितनी तारीफ करें कम है. 28 अगस्त को एक्ट्रेस ने अपनी छोटी बेटी अलीशा के 12वें जन्मदिन पर एक खूबसूरत वीड‍ियो शेयर किया है.

सुष्म‍िता सेन-अलीशा सुष्म‍िता सेन-अलीशा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • सुष्म‍िता सेन की बेटी अलीशा का 12वां बर्थडे
  • सुष्मिता ने शेयर की अनसीन फोटोज
  • 2010 में अलीशा को लिया था गोद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन दो बेट‍ियों की मां हैं. उन्होंने कई साल पहले अपने कर‍ियर के पीक पर बेटी गोद लेने का फैसला लिया और आज वे दो बेट‍ियों के साथ खुशहाल जिंदगी ब‍िता रही हैं. पर्दे पर सक्र‍िय होने के साथ-साथ वे मां के फर्ज को भी हर मुमकिन तौर पर निभाती हैं जिसकी जितनी तारीफ करें कम है. 28 अगस्त को एक्ट्रेस ने अपनी छोटी बेटी अलीशा के 12वें जन्मदिन पर एक खूबसूरत वीड‍ियो शेयर किया है. 

Advertisement

अलीशा के लिए उमड़ा मां सुष्म‍िता का प्यार 

वीड‍ियो में अलीशा के बचपन से लेकर अब तक की कई तस्वीरें हैं, जिसमें सुष्म‍िता बेटी को गोद में उठाए देखी जा सकती हैं. उन्होंने लिखा 'हैप्पी 12th बर्थडे अलीशा. भगवान का सबसे अनमोल तोहफा और मेरी जिंदगी का प्यार...हैप्पी बर्थडे मेरी शोना मां...जन्म लेने के लिए शुक्र‍िया...तुम इस संसार को खूबसूरत जगह बनाती हो...हर गुजरते पल में एक खूबसूरत पल जोड़ते हुए. और अच्छाइयां, दया और प्यार...मैं तुम पर बहुत गर्व करती हूं.'

BB OTT: व्हाइट बिकिनी में नेहा भसीन का ग्लैमरस अवतार, वायरल हुई फोटोज

'बधाई हो @reneesen47 तुम 12 साल की लड़की की दीदी बन गई हो...क्या कर‍िश्माई सफर रहा. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं अलीशा, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे...उम्मीद है तुम्हें हमेशा हर जगह से प्यार मिले, दुग्गा दुग्गा, मां'. 

Advertisement

बॉलीवुड या हॉलीवुड, प्रियंका चोपड़ा ने किसे चुना? देखें एक्ट्रेस का मजेदार वीडियो

24 साल की उम्र में मां बनीं सुष्मिता 

गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने 24 साल की उम्र में बड़ी बेटी रीनी को गोद लिया था. उन्होंने सिंगल मदर रहकर बेटी की परवर‍िश का फैसला लिया था. साल 2010 में एक्ट्रेस ने दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया. रीनी अब 21 साल की हो चुकी है और शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी से एक्ट‍िंग डेब्यू किया है.    


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement