Advertisement

करण की पार्टी में च्विंगम चबाते हुए पहुंचे Sussanne Khan के बॉयफ्रेंड अर्सलान, लोग बोले- पहली बार इतनी बड़ी पार्टी देखी है क्या?

सुजैन खान ने करण की पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ एंट्री ली. हालांकि, एंट्री करते समय दोनों के बीच कोई खास केमिस्ट्री नजर आई. वहीं, अर्सलान मुंह में च्विंगम चबाते हुए जिस तरह पार्टी में एंट्री कर रहे हैं, उनका एटीट्यूड भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

अर्सलान गोनी, सुजैन खान अर्सलान गोनी, सुजैन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • करण की पार्टी में BF संग पहुंचीं सुजैन
  • लोग कर रहे सुजैन को ट्रोल

करण जौहर की ग्रैंड बर्थडे पार्टी बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक हसीन शाम रही. करण की पार्टी में कई सेलेब्स अपने पार्टनर संग हाथों में हाथ डालकर पहुंचे. लेकिन ज्यादातर लोगों की निगाहें ऋतिक रोशन और सुजैन खान पर टिकी रह गईं, क्योंकि दोनों ही पार्टी में अपने-अपने न्यू लवर्स के साथ आए.

सुजैन खान के बॉयफ्रेंड हो रहे ट्रोल

सुजैन खान ने करण की पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ एंट्री ली. हालांकि, एंट्री करते समय दोनों के बीच कोई खास केमिस्ट्री नजर आई. वहीं, अर्सलान मुंह में च्विंगम चबाते हुए जिस तरह पार्टी में एंट्री कर रहे हैं, उनका एटीट्यूड भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. अर्सलान के एटीट्यूड का लोग खूब मजाक उड़ा रहे हैं.

Advertisement

 

 

Karan Johar की पार्टी में पहुंचे ऋतिक ने सबा को बताया अपनी गर्लफ्रेंड, मौजूद रहीं एक्स वाइफ सुजैन खान 

अर्सलान के बारे में क्या कह रहे लोग?

एक यूजर ने लिखा- चंपू किस बात का एटीट्यूड है. ऋतिक की एक्स के बॉयफ्रेंड होने का. एक दूसरे यूजर ने सुजैन और अर्सलान की खराब केमिस्ट्री पर कमेंट किया- दोनों की बॉडी लैंग्वेज, सुजैन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बॉयफ्रेंड किराए पर लिया हो. 

ब्लेजर संग ब्रा पहनकर करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं Malaika Arora, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- टॉप पहनना भूल गई 

एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है कि ये इससे पहले इतनी बड़ी पार्टी में नहीं गया है. एक और यूजर ने अर्सलान का मजाक उड़ाते हुए कहा- ये सुजैन का बॉयफ्रेंड सड़कछाप एटीट्यूड लिए हुए आया है पार्टी में. मुंह में च्विंगम लिए हुए. लग रहा है पहली बार इतनी बड़ी पार्टी में आया है. 

Advertisement

सुजैन और अर्सलान गोनी के रिश्ते की बात करें तो दोनों अब अक्सर ही साथ नजर आते हैं. पार्टी करने से लेकर, वेकेशन पर जाने तक, अर्सलान और सुजैन एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दोनों के बीच खास बॉन्ड साफ नजर आता है. लेकिन इस बार करण की पार्टी में दोनों के बीच का चार्म मिसिंग दिखा. 

सुजैन और अर्सलान की केमिस्ट्री के बारे में आपका क्या कहना है?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement