Advertisement

गलत समय पर गलत जगह था Aryan, शाहरुख के बेटे के सपोर्ट में सुजैन खान

ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान और उनके परिवार के सपोर्ट में खड़े हुए हैं. अब सुजैन खान ने भी किंग खान को अपना सपोर्ट दिया है. उन्होंने आर्यन को अपने ट्वीट में अच्छा बच्चा भी बताया है.

सुजैन-आर्यन खान सुजैन-आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • सुजैन खान ने किया आर्यन को सपोर्ट
  • आर्यन को बताया अच्छा बच्चा
  • सुजैन ने किया किंग खान को सपोर्ट

शाहरुख खान के बेटे आर्यन फिलहाल एनसीबी की कस्टडी में हैं. वे 7 अक्टूबर तक एनसीबी की गिरफ्त में रहेंगे.ड्रग्स केस में आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान और उनके परिवार के सपोर्ट में खड़े हुए हैं. अब सुजैन खान ने भी किंग खान को अपना सपोर्ट दिया है. उन्होंने आर्यन को अपने ट्वीट में अच्छा बच्चा बताया है.

Advertisement

अपने ट्वीट में सुजैन खान ने क्या लिखा?
सुजैन खान ने शाहरुख खान और गौरी खान का सपोर्ट किया है. उनके सपोट में सुजैन ने ट्वीट कर लिखा- मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है. क्योंकि वो दुर्भाग्यवश गलत समय पर गलत जगह था. इस हालात को एक उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं कि कैसे बॉलीवुड के लोगों का 'विच हंट' किया जाता है. ये दुखी है और अनफेयर है. क्योंकि वो एक अच्छा बच्चा है. मैं शाहरुख और गौरी के साथ खड़ी हूं.

Cruise Drug Party Case: मेस का खाना खाया, घर से आए कपड़े, NCB की कस्टडी में ऐसे बीते आर्यन खान के 72 घंटे
 

उधर, शाहरुख खान के घर पर उनसे मिलने और परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत देने के लिए करीबी और दोस्त मन्नत पहुंच रहे हैं. सबसे पहले सलमान खान को शाहरुख के घर पर देखा गया था. जिस दिन आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी उसी दिन रात के वक्त सलमान खान मन्नत पहुंचे थे. सलमान खान के अलावा सीमा खान, महीप कपूर, अलवीरा अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स को मन्नत जाते देखा गया है.

Advertisement

Shah Rukh Khan से मिलने के लिए बेटे को लेना पड़ता है अप्वाइंटमेंट, NCB के सामने Aryan khan का खुलासा
 

बात करें आर्यन खान की तो उनका केस मुंबई के हाई प्रोफाइन क्रिमिनल लॉयर सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं. उन्होंने ही सलमान खान, संजय दत्त, रिया चक्रवर्ती का केस लड़ा था. आर्यन खान ने एनसीबी को पूछताछ में कई सारी जानकारियां दी हैं. आर्यन ने अपने पिता शाहरुख खान के बिजी शेड्यूल के बारे में भी बताया. गिरफ्तारी के बाद आर्यन की शाहरुख से लैंडलाइन फोन पर 2 मिनट बात करवाई गयी थी. आर्यन के लिए घर का खाना नहीं आया है. वे एनसीबी की मेस का ही खाना खा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement