Advertisement

Sussanne Khan tests positive for the Omicron Variant: ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित

इन दिनों बीटाउन के कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हुए हैं पर ओमिक्रॉन वैर‍िएंट से अब तक सेलेब्स बचे हुए थे. लेक‍िन अब लगता है बॉलीवुड में ओमिक्रॉन वैर‍िएंट ने दस्तक दे दी है. सुजैन खान ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गई है. उन्होंने पोस्ट साझा कर इसकी सूचना दी है.

सुजैन खान सुजैन खान
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • सुजैन खान ओमिक्रॉन वैर‍िएंट से संक्रमित
  • दो साल तक कोरोना से बची रहीं
  • लोगों से की ये अपील

दुन‍ियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना की इस दहशत के बीच ओमिक्रॉन वैर‍िएंट का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. इन दिनों बीटाउन के कई सेलेब्स कोरोना से संक्रमित हुए हैं पर ओमिक्रॉन वैर‍िएंट से अब तक सेलेब्स बचे हुए थे. लेक‍िन अब लगता है बॉलीवुड में ओमिक्रॉन वैर‍िएंट ने दस्तक दे दी है. सुजैन खान ओमिक्रॉन से संक्रमित हो गई है. उन्होंने पोस्ट साझा कर इसकी सूचना दी है. 

Advertisement

सुजैन ने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर लिखा 'कोव‍िड-19 को दो साल तक चकमा देने के बाद, तीसरी साल 2022 में इस जिद्दी ओमिक्रॉन वैर‍िएंट ने मेरे इम्यून‍ स‍िस्टम में आख‍िरकार हमला कर ही दिया. पिछली रात मेरा टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया था. प्लीज सुरक्ष‍ित रहें और अपना ध्यान रखें. ये बहुत ही संक्रामक है.' सुजैन के इस पोस्ट पर उनके दोस्तों और फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. नीलम कोठारी, फराह खान अली, ब‍िपाशा बसु, जॉर्ज‍िया एंड्र‍ियानी, संजय कपूर समेत अन्य सेलेब्स और फैंस ने कमेंट किया है.

Amrita Rao-RJ Anmol के लिए मुश्किल था प्यार छिपाना, देव आनंद को था दोनों पर शक

ऋत‍िक को बताया 'शानदार डैड'

सुजैन ने एक दिन पहले अपने एक्स-हसबेंड ऋत‍िक रोशन के बर्थडे पर स्पेशल बर्थडे मैसेज किया था. सुजैन ने बेटों के साथ ऋत‍िक का खूबसूरत वीड‍ियो शेयर कर एक्टर को 'बेहतरीन डैड' का कॉम्प्लीमेंट दिया था. सुजैन और ऋतिक तलाक के बाद अलग जरूर हुए हैं पर दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. लॉकडाउन के वक्त सुजैन, ऋत‍िक के साथ बेटों के लिए श‍िफ्ट हुई थीं. 

Advertisement

देखिये अंदर से कैसा दिखता है सुपरस्टार Hrithik Roshan का आलीशान घर, PHOTOS

अर्सलान गोनी संग अफेयर की चर्चा 

इस खबर से इतर सुजैन और अर्सलान गोनी के लव अफेयर की भी चर्चा जोरों पर है. अर्सलान गोनी, टीवी एक्टर अली गोनी के कज‍िन हैं. दोनों के सोशल मीड‍िया पोस्ट्स इसी बात का इशारा करते हैं. हालांक‍ि दोनों ने अब तक इसपर किसी तरह का कोई ऑफ‍िश‍ियल बयान नहीं दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement