
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अपने नए रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. ऋतिक एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. सबा आजाद की दोस्ती ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान से भी अच्छी हो गई है. दोनों को साथ में समय बिताते और सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते काफी बार देखा गया है. अब सबा और सुजैन ने एक दूसरे के निकनेम्स का भी खुलासा कर दिया है.
सबा-सुजैन ने दिए एक दूसरे को क्यूट नाम
सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में सबा अपने फिगर और ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इस वीडियो में वह शीशे के आगे पोज कर रही थीं. सबा ने ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं. ऐसे में वीडियो पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने क्यूट कमेंट किया.
सुजैन ने वीडियो पर कमेंट कर सबा के निकनेम का खुलासा किया. उन्होंने लिखा, 'Wow Sabooo.' इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी शेयर की. इस कमेंट के जवाब में सबा आजाद ने लिखा, 'Thanks my Soozloo.' दोनों की इस बातचीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
करण की पार्टी में पहुंचे थे साथ
सबा आजाद और ऋतिक रोशन पिछले कुछ महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों करण जौहर की बर्थडे पार्टी में साथ पहुंचे थे. इस पार्टी में ऋतिक ने सभी को गर्लफ्रेंड सबा से मिलवाया था. उनका यह वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. फैंस ने इसे देखने के बाद ऋतिक को जेंटलमैन बताया था. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट भी बन गई है.
पंजाबी एक्टर करतार चीमा को किया गया गिरफ्तार, वसूली के लिए गोल्डी बराड़ से धमकी दिलवाने का आरोप
सुजैन खान की बात करें तो वह अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. ऋतिक और अरसलान के बीच भी अच्छी दोस्ती है. सुजैन और अरसलान भी करण जौहर की पार्टी में पहुंचे थे. ऋतिक और सुजैन ने 2000 में शादी की थी. इस शादी से दोनों के दो बेटे, रेहान और रिदान हैं. सुजैन और ऋतिक की शादी साल 2014 में खत्म हो गई थी. हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.