
कोरोना वायरस से पहले एक खूबसूरत दौर था. वो वक्त भी क्या वक्त था, जब सेलेब्स हर दिन सोशल मीडिया पर पार्टी और इवेंट की तस्वीर शेयर करते थे. अब क्या पार्टी और क्या इवेंट्स. कोरोनाकाल में ये सारी चीजें बस यादें बन कर रह गईं हैं. जिन्हें समय-समय पर सेलेब्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बना लेते हैं. सुजैन खान ने भी कोविड से पहले की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी सुनहरी यादें कैद हैं.
सुजैन खान को याद पुराने दिन
ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक के बाद भी साथ-साथ हैं. ये साथ उन्होंने अपने दो प्यारे बच्चों के लिये मेंटेन किया हुआ है. बच्चों की खातिर वो अलग होकर भी एक बने हुए. ये बातें इसलिये याद आईं, क्योंकि सुजैन ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. ये फोटो शाहरुख खाने की वकील काजल आनंद के बर्थडे पार्टी की है.
जल्द Shahid Kapoor करेंगे नए घर में गृहप्रवेश, Mira Rajput को किचन की चिंता, मांगे सजेशन
2018 की इस तस्वीर में सुजैन के साथ ऋतिक रोशन, करण जौहर, गौरी खान, सोनाली बेंद्रे, गायत्री ओबेरॉय और काजल आनंद दिखाई दे रहे हैं. 13 जनवरी को सुजैन की दोस्त काजल आनंद का बर्थडे था. इस मौके पर सुजैन ने पुरानी यादें ताजा करके काजल को बर्थडे विश किया. अब ओमीक्रॉन की वजह से पार्टी, तो हो नहीं सकती. इसलिये उन्होंने तस्वीर से काम चला लिया.
अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं सुजैन
ऋतिक रोशन और सुजैन खान के अलग होने की खबर ने हर किसी का दिल तोड़ दिया था. पर वही है न जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है रुकने का नहीं. सुजैन भी अपने रिश्ते में आगे बढ़ चुकी हैं. ऋतिक से तलाक के बाद उन्हें अकसर अरसलान गोनी के साथ देखा जाता है. आये दिन इंटरनेट पर दोनों की फोटोज वायरल होती रहती हैं.
हांलाकि, अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुल कर कुछ भी नहीं कहा है. चलो जो भी है. दो लोग अगर खुश हैं, तो इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी.