Advertisement

बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं सुजैन खान, Hrithik Roshan ने किया रिएक्ट

सुजैन खान ने अपने डार्लिंग अर्सलान गोनी के बर्थडे पर एक लविंग पोस्ट शेयर की है. सुजैन ने अर्सलान के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए उनकी और अपनी रोमांटिक तस्वीरों का एक वीडियो साझा किया है. सुजैन की पोस्ट में अर्सलान संग उनकी रोमांटिक लाइफ की झलक देखी जा सकती है.

सुजैन खान और अर्सलान गोनी सुजैन खान और अर्सलान गोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान सेलिब्रेशन के मूड में हैं. बात ही ऐसी है...आज सुजैन के स्वीटहार्ट अर्सलान गोनी का बर्थडे है. बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर सुजैन ने उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया है. अर्सलान के लिए सुजैन की पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने भी रिएक्ट किया है. 

सुजैन ने अर्सलान को विश किया बर्थडे

सुजैन खान ने अपने डार्लिंग अर्सलान गोनी के बर्थडे पर एक लविंग पोस्ट शेयर की है. सुजैन ने अर्सलान के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए उनकी और अपनी रोमांटिक तस्वीरों का एक वीडियो साझा किया है. सुजैन की पोस्ट में अर्सलान संग उनकी रोमांटिक लाइफ की झलक देखी जा सकती है. दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है. 

Advertisement

अर्सलान के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए सुजैन ने कैप्शन में अपनी फीलिंग्स भी बयां की हैं. उन्होंने लिखा- हैप्पी हैप्पिएस्ट बर्थडे माई लव...आप मेरे लिए सबसे ज्यादा अविश्वसनीय इंसान हैं. मैं जो भी करती हूं, आप उसमें मुझे सबसे बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं. आप मेरे प्यार की परिभाषा हैं. सुजैन की पोस्ट पर अर्सलान ने भी अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाते हुए लिखा- थैंक्यू माई डार्लिंग लव.

 

ऋतिक रोशन ने सुजैन की पोस्ट पर किया रिएक्ट

सुजैन की लविंग पोस्ट पर कई सेलेब्स अर्सलान को बर्थडे विश कर रहे हैं. संजय कपूर, सोनाली बेंद्रे, महीप कपूर नीलम कोठारी समेत कई सेलेब्स और फैंस अर्सलान को बर्थडे की बेस्ट विशेज दे रहे हैं. सुजैन के एक्स हसबैंड और बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने भी सुजैन की पोस्ट पर कमेंट करके अर्सलान को बर्थडे विश किया है. 

Advertisement

 

 

सुजैन खान और ऋतिक रोशन तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं, तो वहीं ऋतिक रोशन सबा आजाद संग रिश्ते में हैं. चारों अक्सर ही एक दूसरे संग पार्टी करते हुए नजर आते हैं. 

सुजैन की बात करें तो अर्सलान के लिए उनका प्यार जगजाहिर है. सुजैन और अर्सलान अक्सर ही वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं. दोनों खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं. सुजैन और अर्सलान ने जब से अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखते हैं ये लवेबल कपल कब अपने रिश्ते को नया मुकाम देता है. 

अर्सलान गोनी के बर्थडे पर हम भी उन्हें ढेर सारी गुड विशेज देते हैं. Happy Birthday Arslan Goni!
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement