Advertisement

नीरव-मेहुल को लाने के बजाय रिया पर फोकस कर रही एजेंसी: स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने रिया के खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत माना हैं. वे कहती हैं- रिया के साथ जो भी कुछ हुआ है वो काफी डरावना है. एक नौजवान होने के नाते मैं इस परिस्थिति को समझ सकती हूं.

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में देश की बड़ी-बड़ी जांच एजेंसियां लगी हुई हैं. जो जांच मुंबई पुलिस ने शुरू की थी, अब उसी केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी भी कार्रवाई कर रही है. एनसीबी ने तो रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को जांच एजेंसियों का ये रवैया ठीक नहीं लग रहा है. उनकी नजरों में ये मुद्दा कोई इतना बड़ा नहीं है कि सभी एजेंसियां सिर्फ इसी पर फोकस करें.

Advertisement

स्वरा ने जांच एजेंसी पर उठाए सवाल

एक न्यूज पोर्टल को इंटरव्यू के दौरान स्वरा भास्कर ने रिया के खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत माना हैं. वे कहती हैं- रिया के साथ जो भी कुछ हुआ है वो काफी डरावना है. एक नौजवान होने के नाते मैं इस परिस्थिति को समझ सकती हूं. सोशल मीडिया पर जिस तरह से आरोप लगाए गए हैं, कुछ ब्लू टिक वालों ने बयानबाजी की है, उसकी वजह से एक इंसान गंभीर मामले में अपराधी बना दिया गया है.

स्वरा की माने तो सुशांत मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तो हो रही है, लेकिन ईडी तो एक नौजवान लड़की से सवाल-जवाब कर रही है. उनके मुताबिक ईडी को तो नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को देश वापस लाने के बारे में सोचना चाहिए. वे कहती हैं- हम लोग किस चीज की जांच कर रहे हैं? सीबीआई को बड़े केस की जांच करने की जरूरत है. लेकिन अफसोस वो तो कुछ और ही जांच कर रहे हैं. रिया के साथ जो भी हुआ है वो शर्मनाक है.

Advertisement

सुशांत केस कम जरूरी?

अब स्वरा भास्कर का सीधे जांच एजेंसी पर सवाल उठाना और उनका ये कहना कि सुशांत केस ज्यादा जरूरी नहीं है, ये कई तरह के सवाल उठाता है. स्वरा का ये इंटरव्यू जब से वायरल हुआ है, सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कई लोग ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो स्वरा को इस बयान के लिए ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement