
कंगना रनौत और स्वरा भास्कर बॉलीवुड की दो ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर कभी भी अपने ओपिनियन रखने में किसी तरह का कोई संकोच नहीं किया. फिर उनका ये ओपिनियन किसी मुद्दे पर हो, या एक दूसरे को लेकर!
कोविड के बाद के दौर में दोनों को सोशल मीडिया पर अक्सर किसी टॉपिक पर, एक दूसरे के अपोजिट ओपिनियन रखती देखि जाती थीं. दोनों में सोशल मीडिया पर काफी तनातनी भी रही. अब स्वरा भास्कर ने बताया है कि कंगना में और उनमें क्या अंतर है.
कंगना असे कैसे अलग हैं स्वरा?
स्वरा भास्कर और कंगना रनौत ने 'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी की दो फिल्मों में साथ काम किया है. एक ताजा इंटरव्यू में स्वरा से जब उनकी कोस्टार कंगना के बारे में कहा गया कि वो दोनों अपने पॉलिटिकल व्यूज शेयर करने में काफी मुखर रहती हैं, तो उन्होंने 'हम दोनों में कुछ भी कॉमन नहीं है.'
यूट्यूब चैनल इन कन्वर्सेशन विद ईशान के साथ इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, 'मैं बस पॉइंट आउट करना चाहती हूं कि बहुत सारे लोग कहते हैं- 'कंगना और आप'... लेकिन एक बहुत बड़ा अंतर है. कंगना ने जब आवाज उठाई, सत्ता के पक्ष में उठाई. मैंने जब आवाज उठाई, सत्ता से सवाल करने के लिए उठाई.'
स्वरा को पसंद हैं राहुल गांधी
कंगना रनौत ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की है और हिमाचल के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं. जब स्वरा से पूछा गया कि क्या उन्हें भी किसी पार्टी से जॉइन करने का ऑफर आया है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'कई पार्टियों से आए हैं मुझे... अगर आप खबरें पढ़ें तो! लेकिन मुझे सच में किसी पार्टी से ऐसे ऑफर नहीं आए हैं.'
स्वरा ने आगे कहा कि उन्हें राहुल गांधी बहुत पसंद हैं. स्वरा ने बताया, 'मुझे राहुल गांधी नेता के तौर पर बहुत पसंद हैं. मुझे लगता है कि उनका जो विजन है,वो जो मुद्दे उठा रहे हैं, उनका जो एफर्ट है वो हमारे देश के लिए है. और सबसे पड़ी बात, कोई भी पॉलिटिशियन जो हमारे देश में मोहब्बत की बात करे मैं उसे सपोर्ट करूंगी.'
बता दें, 2021 में स्वरा और कंगना के बीच ट्विटर पर काफी तगड़ी जुबानी जंग चली थी. जहां स्वरा ने इस बात के लिए कंगना पर, उनकी इस बात के लिए तंज कसा था कि उन्होंने 2013 में अपनी फिल्म 'क्वीन' से फेमिनिज्म की शुरुआत की. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद, कंगना ने स्वरा पर बॉलीवुड माफिया को प्रोटेक्ट करने का आरोप लगाया था. कंगना ने एक बार सोशल मीडिया पर स्वरा को 'बी ग्रेड' एक्टर भी कहा था.