Advertisement

अब आगरा के 'कांजी बड़े वाले बाबा' चर्चा में, स्वरा भास्कर ने लोगों से की सपोर्ट की अपील

स्वरा ने वीडियो साझा करते हुए इस बुजुर्ग व्यक्ति की दुकान का पता दिया है. वीडियो में बुजुर्ग एक रेहड़ी पर खाने का सामान बेचते नजर आ रहे हैं.

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

हाल ही में दिल्ली के एक गरीब दंपत्ति द्वारा चलाए जाने वाला ढाबा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मशहूर हो गया. उनका वीडियो वायरल होते ही लोगों ने बाबा का ढाबा नाम से मशहूर उस दंपत्ति की भरपूर सहायता की. अब एक और बुजुर्ग का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जो चर्चा में है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उस बुजुर्ग का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

Advertisement

स्वरा ने वीडियो साझा करते हुए इस बुजुर्ग व्यक्ति की दुकान का पता दिया है. वीडियो में बुजुर्ग एक रेहड़ी पर खाने का सामान बेचते नजर आ रहे हैं. उनकी रेहड़ी के आगे 'कांजी बड़े वाला' लिखा हुआ है. वीडियो में एक महिला उनसे पूछती है कि वो क्या-क्या बनाते हैं. इसपर बुजुर्ग ने बताया कि कांजी बड़े, दही बड़े और मोठ तीन आइटम बनाते हैं. दिन भर की कमाई के बारे में पूछने पर बुजुर्ग ने हंसते हुए अपनी कमाई की बात टाल दी. उनकी बेबसी और दर्द का पता उनकी टूटी हुई हंसी दे रही थी.

 

जब बॉलीवुड स्टार्स ने बाबा का ढाबा को क‍िया सपोर्ट  

स्वरा ने बुजुर्ग का वीडियो साझा करते हुए लोगों से उन्हें भी सपोर्ट करने की अपील की है. उन्होंने आगरा वासियों से अपनी दरियादिली का परिचय देने का आग्रह किया है. इससे पहले उन्होंने बाबा का ढाबा का भी सपोर्ट किया था. उन्होंने लिखा- दिल्ली! चलो 'बाबा का ढाबा' पर मटर पनीर खाते हैं! मालवीय नगर में!

Advertisement

स्वरा के अलावा अन्य बॉलीवुड स्टार्स ने भी बाबा का ढाबा के लिए लोगों से सपोर्ट मांगा था. सुनील शेट्टी ने कहा कि इनकी स्माइल को वापस लाने के लिए चलो मदद करें. हमारे पड़ोसी वेंडर्स को मदद की जरूरत है. रवीना ने ट्वीट कर लिखा- जो भी यहां खाना खाए मुझे तस्वीर भेजे. मैं आपकी तस्वीरों के साथ एक स्वीट मैसेज लिखूंगी. रणदीप हुड्डा ने लिखा- अगर आप दिल्ली में हैं तो यहां जरूर जाएं. बाबा का ढाबा. सोनम कपूर ने कांता प्रसाद का वीडियो शेयर कर डिटेल्स मैसेज करने को कहा है.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement