Advertisement

गांधी जयंती पर स्वरा भास्कर का ट्वीट- 'बापू हम शर्मिन्दा हैं, तेरे कातिल जिन्दा हैं'

स्वरा ने महात्मा गांधी के नाम ट्वीट लिखते हुए उन्हें बताया है कि आज देश का हाल क्या है. स्वरा लिखती हैं, 'बापू हम शर्मिन्दा हैं, तेरे कातिल जिन्दा हैं.. फल फूल रहे हैं.. गंद मचा रहे हैं. हैप्पी बर्थडे और सॉरी #GandhiJayanti.' स्वरा के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर उन्हें बुरा-भला सुना रहे हैं. 

स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

देशभर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. आज ही के दिन हमारे राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था. देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी का जन्मदिन राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है. आज के दिन बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के स्टार्स  सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस स्वर भास्कर ने गांधी ने माफी मांगी है. 

Advertisement

स्वरा ने महात्मा गांधी के नाम ट्वीट लिखते हुए उन्हें बताया है कि आज देश का हाल क्या है. स्वरा लिखती हैं, 'बापू हम शर्मिन्दा हैं, तेरे कातिल जिन्दा हैं.. फल फूल रहे हैं.. गंद मचा रहे हैं. हैप्पी बर्थडे और सॉरी #GandhiJayanti.' स्वरा के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर उन्हें बुरा-भला सुना रहे हैं. 

बता दें कि स्वरा भास्कर को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है.वे देश के बड़े छोटे मुद्दों पर अपने विचार विमर्श करती हैं. हाल ही में बाबरी विध्वंस पर विशेष अदालत का फैसला आने पर भी स्वरा ने अपने विचार रखे थे. उन्होंने लिखा- 'बाबरी मस्जिद खुद ही गिर गया था.' इसपर भी स्वरा को कई यूजर्स की बातें सुननी पड़ी थीं. 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो स्वरा भास्कर को अमेजन प्राइम की वेब सीरीज रसभरी में देख गया था. इस वेब सेरी पर काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद इसे हटाने की मांग हुई और बाद में हटा भी दिया गया. रसभरी को लेकर सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी ने भी ट्वीट किया था और उसके एक सीन पर नाराजगी जताई थी. तब स्वरा ने उन्हें जवाब देते हुई सफाई पेश की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement