Advertisement

कंगना-अनुष्का के नक्शेकदम पर तापसी पन्नू, खोला Outsiders Films प्रोडक्शन

'आउटसाइडर्स फिल्म्स' के लिए तापसी पन्नू, प्रांजल खंडड़िया के साथ जुड़ी हैं. प्रांजल लगभग 20 वर्षों से एक कंटेंट क्रिएटर और प्रोड्यूसर हैं. प्रांजल अभी तक सुपर 30, 83, सूरमा, पीकू, मुबारकां, अजहर जैसी फिल्मों के निर्माण में शामिल रहे हैं और तापसी की फिल्म रश्मि रॉकेट का निर्माण भी वही कर रहे हैं.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • तापसी ने लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस
  • पहला प्रोजेक्ट होगा थ्रिलर फिल्म

एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन और टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं. भारतीय सिनेमा में एक दशक से ज्यादा समय बिताने के बाद अब तापसी एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर की भूमिका को भी निभाने जा रही हैं. तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया है, जिसका नाम 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' है. इस बात की घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर की.

Advertisement

तापसी ने लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस

'आउटसाइडर्स फिल्म्स' के लिए तापसी पन्नू, प्रांजल खंडड़िया के साथ जुड़ी हैं. प्रांजल लगभग 20 वर्षों से एक कंटेंट क्रिएटर और प्रोड्यूसर हैं. प्रांजल अभी तक सुपर 30, 83, सूरमा, पीकू, मुबारकां, अजहर जैसी फिल्मों के निर्माण में शामिल रहे हैं और तापसी की फिल्म रश्मि रॉकेट का निर्माण भी वही कर रहे हैं.

प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च से उत्साहित तापसी ने कहा, "मैं इस नई यात्रा को शुरू करने और अपने प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' के साथ सिनेमा के प्रति अपने प्यार को और आगे ले जाने के लिए रोमांचित हूं. मैं पहले से भी बिजनेस से जुड़ी रही हूं, इसीलिए मैनेजमेंट की समझ मुझमें रही है."

जब स्पोर्ट्स स्टार्स संग जुड़े एक्ट्रेस के नाम, खूब हुई अफेयर्स की चर्चा

तापसी कहती हैं, "मैंने हमेशा से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरु करने के बारे में सोचा था. मेरे 11 साल के करियर में दर्शकों और इंडस्ट्री ने मुझे बहुत सपोर्ट और प्यार दिया है. आउटसाइडर्स फिल्म्स के साथ मेरा लक्ष्य उद्योग को वही प्यार वापस देना और उन प्रतिभाओं को सशक्त बनाना है जो एक सफलता की तलाश में हैं और जिनकी पृष्ठभूमि मेरे जैसी नहीं है. प्रांजल और मैं एक साथ कैमरे के सामने और पीछे नई प्रतिभाओं के लिए दरवाजे खोलने की उम्मीद करते हैं."

Advertisement

इन फिल्मों में आएंगी नजर

इस प्रोडक्शन हाउस का पहला प्रोजेक्ट एक थ्रिलर फिल्म होगी. बता दें कि तापसी पन्नू के पास वेडिंग प्लानिंग कंपनी और 7 एसेस पुणे नाम की एक बैडमिंटन टीम भी है. फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो तापसी, लूप लपेटा, रश्मि रॉकेट, दोबारा, एक साउथ की फिल्म, शाबाश मिठू संग पर्दे पर नजर आने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement