ट्विटर पर कंगना को मिस करती हैं तापसी पन्नू? बोलीं एक्टर हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं

तापसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि कंगना के ट्व‍िटर बैन से पहले से ही उन्हें अपने आसपास कंगना की मौजूदगी नहीं भाती थी. उन्होंने कहा- 'मैं उन्हें यहां मिस नहीं करती'.

Advertisement
कंगना रनौत-तापसी पन्नू कंगना रनौत-तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • तापसी पर कंगना ने कई बार कसा तंज
  • तीखे बयानों के चलते कंगना का ट्व‍िटर हुआ था सस्पेंड
  • कंगना के बारे में क्या सोचती हैं तापसी

एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत दोनों ही एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रही हैं. कई मौकों पर कंगना तापसी पर पर तीखे तंज कसती नजर आई हैं. पिछले दिनों कंगना रनौत के इन्हीं तीखे बयानों के कारण उनका ये माइक्रोब्लॉगिंग साइट परमानेंट तौर पर सस्पेंड कर दिया गया. अब ट्व‍िटर पर उनकी एबसेंस में तापसी पन्नू का क्या कहना है, एक्ट्रेस ने बताया.

Advertisement

कंगना एक अच्छी एक्ट्रेस है, इससे ज्यादा कुछ नहीं- तापसी 

तापसी ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि कंगना के ट्व‍िटर बैन से पहले से ही उन्हें अपने आसपास कंगना की मौजूदगी नहीं भाती थी. उन्होंने कहा- 'मैं उन्हें यहां मिस नहीं करती. वो मेरे लिए मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत अप्रासंगिक हैं. वो एक एक्टर हैं, कलीग हैं. पर इससे ज्यादा उनकी मेरी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है. मेरे दिल में उनके लिए ना बुरी और ना अच्छी भावनाएं हैं.'

'और मुझे लगता है प्यार और नफरत दोनों दिल से निकलता है. अगर आप किसी से नफरत करते हैं तो वो आपके दिल से निकला हुआ होता है. पर इससे भी बुरा वो है, जब आपको कोई परवाह नहीं होती, आप सामने वाले व्यक्त‍ि के प्रति उदासीन होते हैं, तब उस व्यक्त‍ि की जिंदगी में आपकी वैल्यू नहीं रह जाती. मुझे लगता है ये सबसे बुरी भावना है जो एक व्यक्त‍ि दूसरे के लिए रखता है. तो मुझे भी कोई फर्क नहीं पड़ता.'

Advertisement

कंगना रनौत को मिला पासपोर्ट, 'धाकड़' के डायरेक्टर संग फोटो शेयर कर लिखा ये

तापसी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में भी कहा था कि कंगना एक अच्छी एक्ट्रेस हैं पर इससे ज्यादा वे उनकी जिंदगी में कोई मायने नहीं रखती हैं. 

रंगोली ने कहा- तापसी ने कंगना का फैशन किया कॉपी 
 
कुछ समय पहले तापसी के रूस वेकेशन वाली तस्वीरों पर भी कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने काफी कुछ कहा था. साड़ी के साथ शूज पहनने वाली तापसी की फोटोज पर रंगोली ने कहा था कि एक्ट्रेस ने कंगना का फैशन कॉपी किया है. 

किसी का लहंगा तो किसी का टॉवेल, जब लाखों-करोड़ों में बिके स्टार्स के 'आउटफिट'

इस दिन रिलीज होगी तापसी की हसीन दिलरुबा 

बता दें तापसी की फिल्म हसीन दिलरुबा 2 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म लव ट्राएंगल के बीच एक मर्डर मिस्ट्री की कहानी है. तापसी के साथ इस फिल्म में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे नजर आएंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement