
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म हसीन दिलरुबा अगले महीने रिलीज होने को तैयार है. यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. तापसी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नए टीजर के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है. दूसरी ओर सैफ अली खान की मल्टी स्टारर फिल्म भूत पुलिस भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने यह कंफर्म किया है कि भूत पुलिस को थिएटर्स नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
इन दोनों ही फिल्मों को पहले थिएटर्स में रिलीज किया जाना था. लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ लगे लॉकडाउन ने फिल्म निर्माता-निर्देशक को ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर रुख करने के लिए मजबूर कर दिया. तापसी ने फिल्म हसीन दिलरुबा का टीजर शेयर कर 2 जुलाई को फिल्म के नेटफ्लिक्स प्रीमियर की जानकारी दी है.
अक्टूबर में हुआ था फिल्म का रैप-अप
विनिल मैथ्यू के डायरेक्शन में बनी मर्डर मिस्ट्री फिल्म हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं. पिछले साल अक्टूबर में फिल्म की शूटिंग पूरी की गई थी. एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से फोटो साझा कर अपने किरदार 'रानी कश्यप' की झलक दिखाई थी. उन्होंने ये भी बताया था कि टीम ने कहां और किस तरह के हालातों में फिल्म को शूट किया है.
डेविड वॉर्नर ने आलिया भट्ट संग किया डांस, फैंस देख कर रह गए दंग
पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, कहा- भगवान भी बोलेंगे तो नहीं मानूंगी
भूत पुलिस के प्रोड्यूसर ने रिलीज को लेकर कहा ये
बात करें भूत पुलिस की तो फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में इसकी रिलीज पर बात की. उन्होंने बताया कि भूत पुलिस थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. रमेश ने कहा- 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. नवंबर 2021 से पहले थिएटर्स के खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और जब ये खुलेंगे तब भी थिएटर्स में ऑडियंस कैपेसिटी 50 प्रतिशत ही होगी. इसलिए सितंबर या अक्टूबर में भूत पुलिस का ओटीटी पर प्रीमियर किया जाएगा.'
यहां रिलीज होगी भूत पुलिस
पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी भूत पुलिस में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, जावेद जाफरी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म सितंबर 2021 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, पर अब रिपोर्ट्स है कि इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.