Advertisement

तापसी पन्नू ने सबसे छ‍िपाकर रखी वेड‍िंग फोटोज, पत‍ि ने शेयर कर दी, आपने देखी?

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पिछले साल मार्च में अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. एक्ट्रेस के पति मैथियास ने साल के अंत में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पिछले साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो से शादी की थी. उनके पति मैथियास ने साल 2024 को अनोखे तरह से अलविदा किया है. पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी और तापसी की शादी की तस्वीर साझा की है. 

मैथियास ने शेयर की तस्वीर

अपने इस्टाग्राम हेंडल पर बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपनी और एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक मोनोक्रोम फोटो शेयर किया है. जिसमें दोनों शादी की रजिस्ट्रर करने के लिए साइन कर रहें हैं. मैथियास लिखते हैं," 2024 मेरे लिए बेहद खास रहा. वह लिखते हैं 2024 वह साल था जब मेरी ग्रलफ्रैंड मेरी पत्नी बन गई. मेरा परिवार बड़ा हो गया. मैं सबको अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं."

Advertisement


 
शादी में बेहद कम लोग हुए थे शामिल

तापसी पन्नू और मैथियास ने पिछले साल 23 मार्च 2024 को उदयपुर में पारंपरिक तरीके से शादी की थी. इस शादी में बहुत कम लोगों को बुलाया गया था. इस शादी सामारोह में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. जिसमें अनुराग कश्यप, पावेल गुलाटी और कनिका ढिल्लों सहित कुछ सेलिब्रिटी भी शामिल हुए थे.

तापसी ने शादी की फोटो अब तक शेयर नहीं की थी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा था. उन्होंने अभी तक शादी की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है. तापसी और मैथियास पहली बार 2013 के इंडीयन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन में मिले थे. उस समय मैथियास लखनऊ बेस्ड टीम अवध वॉरियर्स के सदस्य थे. जबकि तापसी चैंपियन हैदराबाद हॉटशॉट्स के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम किया था.

Advertisement

तापसी की आगामी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की अपकमिंग फिल्म  "गांधारी" में दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा कर रहे हैं. गांधारी थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म मां और बच्चे के बीच प्यार को दर्शाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement