
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री की हार्ड वर्किंग एक्ट्रेस में से एक हैं. वे साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं. तापसी स्क्रिप्ट चूज करने में काफी पर्टिकुलर रहती हैं और जो स्क्रिप्ट उन्हें भाती है सिर्फ उसी में काम करती हैं. तापसी के पास मौजूदा समय में भी कई सारी फिल्में हैं. इसमें से एक फिल्म है रश्मि रॉकेट. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है और अब जाकर इसकी रिलीज डेट सामने आई है.
तापसी ने शेयर किया पोस्टर
तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और इसकी रिलीज डेट भी साझा की है. शेयर किए गए पोस्टर में तापसी के संग फिल्म के अन्य किरदारों की भी झलक देखने को मिल रही है. पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में लिखा- ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पे ही आके रुकेगी. बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल. आप भी रश्मि के साथ इस ट्रैक में शामिल हो जाइए. इसमें आपको उसकी जरूरत पड़ेगी. रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर, 2021 को @zee5 पर रिलीज की जाएगी.
तापसी के अपोजिट नजर आएगा मिर्जापुर का ये एक्टर
फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन आकर्श खुराना कर रहे हैं. तापसी इस फिल्म में स्प्रिंटर के रोल में नजर आएंगी. एक एथलीट के शरीर में खुद को ढालने के लिए एक्ट्रेस को अच्छे-खासे ट्रॉन्सफॉर्मेशन से होकर गुजरना पड़ा है. इसका निर्माण रोनी स्क्रूवाला कर रहे हैं और इसमें अभिषेक बनर्जी कास्टिंग डायरेक्टर बने हैं. इसके अलावा इस फिल्म में तापसी के अपोजिट मिर्जापुर फेम प्रियांशु पेनयुली नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग मुंबई और पुणे में की गई है.
मोनोकनी में अविका गौर का बोल्ड अंदाज, बॉयफ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं एंजॉय
कुछ और प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा
इस फिल्म के अलावा तापसी पन्नू भारतीय क्रिकेटर मिताली राज पर बन रही फिल्म शाबाश मिट्ठू में नजर आएंगी. इसके अलावा वे ब्लर और लूप लपेटा जैसी फिल्मों का भी हिस्सा होंगी. उनकी पिछली मूवी हसीना दिलरुबा थी जिसे फैंस द्वारा मिक्स्ड व्यूज मिले थे.