Advertisement

जब पापा के साथ फिल्म देखते हुए आ गया इंटीमेट सीन, तापसी ने बताया किस्सा

तापसी ने अपने टीनएज के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि उन्हें घर पर अजीबोगरीब हालातों का सामना करना पड़ता था जब फिल्म के दौरान कोई इंटीमेट सीन आ जाता था. तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में हैं.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • हसीन दिलरुबा में दिखेंगी तापसी
  • तापसी के साथ बनी है विक्रांत मैसी की जोड़ी
  • फिल्म के प्रमोशन में जुटीं तापसी

तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में हैं. इसमें तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राधे भी नजर आएंगे. तापसी, विक्रांत और हर्षवर्धन से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या कभी वे एडल्ट फिल्में देखते हुए पकड़े गए? इसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.

तापसी पन्नू ने शेयर किया मजेदार किस्सा
तापसी ने अपने टीनएज के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि उन्हें घर पर अजीबोगरीब हालातों का सामना करना पड़ता था जब फिल्म के दौरान कोई इंटीमेट सीन आ जाता था. आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में तापसी पन्नू ने कहा- मेरे डैड ज्यादातर इंग्लिश एक्शन फिल्में देखा करते थे. हमारे पास एक ही टीवी था. ऐसे में अगर डैड ने फिल्म देखना शुरू किया तो हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं रहता उस फिल्म को देखने के अलावा. हम मूवी देखने बाहर नहीं जाते थे. मूवीज में लव मेकिंग सीन होना या कोई इंटीमेट सीन होना नॉर्मल था. लेकिन टीनएज बेटियों के सामने जब ऐसे सीन्स आ जाए तो काफी अजीब हो जाता था. 

Advertisement

Rhea Chakraborty: सुशांत की तरह अपनी टी-शर्ट से रिया चक्रवर्ती ने दिए स्ट्रॉन्ग मैसेज
 

''ऐसा होता कि हम दोनों वहां पर बैठे हैं, हम सभी को पसीना आने लगता था, हम ये सोचने लग जाते थे कि अब क्या करें. ऐसे में या तो कोई उठकर पानी पीने चला जाता था या फिर चैनल को स्विच कर दिया जाता था, ऐसी चीजें हुईं मेरे साथ, लेकिन फिल्में देखते वक्त पकड़े जाना ऐसा कभी नहीं हुआ. ''

कौन है अनुष्का शर्मा का बॉडीगार्ड? विरुष्का की सुरक्षा का रखते हैं पूरा ध्यान
 

इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने बताया था कि उनकी मौसी ने उन्हें उनके कजिन संग ए़डल्ट मूवी देखते हुए पकड़ लिया था. वहीं हर्षवर्धन ने बताया कि कई बी ग्रेड फिल्मों के चक्कर में पागल बने हैं, जहां कुछ सीन्स के लिए आपको पूरी फिल्म देखकर बोर होना पड़ता था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement