Advertisement

हसीन दिलरुबा: क्रिटिक्स ने लगाया टॉक्सिक प्यार के महिमामंडन का इल्जाम, तापसी पन्नू ने दिया जवाब

निर्देशक और निगम पार्षद यास्मीन किदवई ने हसीन दिलरुबा को लेकर ट्वीट किया कि फिल्म में टॉक्सिक मैस्कुलिन प्यार का महिमामंडन किया गया और महिलाओं को रसाई में अपने स्किल न दिखा पाने पर उसे कोई हक ना दिए जाने को भी दिखाया गया है. साथ ही घरेलू हिंसा को सही बताया गया है. 

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • क्रिटिक्स ने की आलोचना, तापसी ने दिए जवाब
  • तापसी ने रानी-ऋषु दोनों को बताया गलत

तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म को मिक्स से लेकर कई निगेटिव रिव्यू मिलने के बाद फिल्म से जुड़ी अलग-अलग बातों पर क्रिटिक्स सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट किया कि हसीन दिलरुबा Misogyny और मर्दों के टॉक्सिक बर्ताव को बढ़ावा देती है. इसपर तापसी पन्नू ने फिल्म को डिफेंड किया है. 

Advertisement

टॉक्सिक लव का हुआ महिमामंडन?

निर्देशक और निगम पार्षद यास्मीन किदवई ने हसीन दिलरुबा को लेकर ट्वीट किया कि फिल्म में टॉक्सिक मैस्कुलिन लव का महिमामंडन किया गया और महिलाओं को रसाई में अपने स्किल न दिखा पाने पर उसे कोई हक ना दिए जाने को भी दिखाया गया है. साथ ही घरेलू हिंसा को सही बताया गया है. 

इसके जवाब में तापसी पन्नू ने लिखा, 'अगर हम नहीं चाहते कि जिस समाज में हम रहते है फिल्मों में उसे दिखाया जाए तो फिर हमें उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाना बंद कर देना चाहिए जो सिनेमा की आवाज को सच्चाई दिखाने के लिए दबाना चाहते हैं.'

तापसी ने रानी-ऋषु दोनों को बताया गलत

वहीं एक यूजर्स ने हसीन दिलरुबा के बारे में लिखा कि टॉक्सिक बर्ताव को दिखाना और उनका महिमामंडन करना अलग बात होती है. इसके जवाब में तापसी ने लिखा, 'मैं आशा करती हूं कि आपने इसे पक्षपात की नजर से ना देखा होता. अगर फिल्म के नायक-नायिका अपने किए के लिए ना पछताते और बिना किसी दिक्कत के आगे निकल जाते तो इसे महिमामंडन कहा जा सकता था. दोनों ने गलती की, दोनों को नुकसान उठाना पड़ा. अगर किसी चीज का महिमामंडन हुआ है तो वह उनके नुकसान का है.'

Advertisement

जब जैकी श्रॉफ के सामने पत्नी ने की गुंडों की धुनाई, एक्टर ने बताया मजेदार किस्सा

इससे पहले तापसी पन्नू ने एक क्रिटिक पर उनपर पर्सनल अटैक करने का इल्जाम लगाया था. फिल्म हसीन दिलरुबा की बात करें तो इसमें तापसी संग विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने काम किया है. फिल्म को लिखा कनिका ढिल्लों ने है और इसका प्रोडक्शन आनंद एल राय ने किया है. डायरेक्टर विनिल मैथ्यू ने इस फिल्म को बनाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement