
तापसी पन्नू उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो जिन्होंने काफी कम समय से अपनी अलग पहचान बना ली है. तापसी हमेशा से आउटसाइडर्स एक्टर्स की परेशानियों को लेकर अपनी आवाज मुखर करती रही हैं. उन्होंने नेपोटिजम पर भी कई विवादित बयान दिए हैं.
पिछले दिनों ही तापसी ने अपने प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है. ऐसे में तापसी के इस प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे शायद अपनी फिल्मों में केवल आउटसाइडर्स को ही मौका देंगी साथ ही यह नेपोटिजम से निपटने का जरिया है.
क्या आयशा टाकिया ने कराई सर्जरी? सेल्फी पोस्ट करते ही ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
मेरा प्रोडक्शन उन लोगों को गिफ्ट
इस पर सफाई देते हुए तापसी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी योजनाओं और कास्टिंग पर बात करती हैं. जब तापसी से यह सवाल किया गया कि क्या उनका प्रोडक्शन हाउस केवल आउटसाइडर्स टैलेंट्स को ही मौका देगा. इस पर तापसी कहती हैं, मैंने यह कभी दावा नहीं किया है कि मैं केवल बाहरी लोगों को ही फिल्म दूंगी. मैंने ऐसा कहीं नहीं कहा है. बल्कि मैं कह रही हूं कि मेरी तरफ से उनलोगों को तोहफा है, जिन्होंने मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. इंडस्ट्री और फैंस को मैं यह गिफ्ट देना चाहती हूं.
Cannes 2021: 28 साल बाद रचा इतिहास, ये हैं Palme d'Or जीतने वाली दूसरी फीमेल डायरेक्टर
आउटसाइडर के टैग को गर्व से स्वीकारा है
तापसी आगे कहती हैं, मैंने आउटसाइडर का टैग बड़े ही गर्व से स्वीकारा है. मुझे लगता है कि हम आउटसाइडर की पॉइंट ऑफ व्यू बेहतर है. अपने किरदारों में भी बेहतरी इसीलिए कर पाई हूं क्योंकि मेरी जिंदगी अबतक एक रेग्यूलर आउटसाइडर वाली रही है. मैंने इसे कॉम्प्लिमेंट के तौर पर ही लिया है.
तापसी आगे कहती हैं, अगर मैंने सिर्फ आउटसाइडर्स को ही काम दिया है, तो फिर मुझमें और उन लोगों में क्या फर्क रह जाएगा, जो स्टार किड्स को काम देते हैं. मैं उतनी ही पक्षपाती हो जाऊं, तो वो भी सही नहीं होगा. मैं उन लोगों को मौका दूंगी, जो वाकई में डिजर्व करते हैं. आउटसाइडर फिल्म्स को नेपोटिजम से निपटने जा जरिया नहीं बनाया