Advertisement

पति अपनी पत्नी को पहली बार थप्पड़ मारे, तो क्या होगा? इस सवाल की वजह से बनीं मूवी थप्पड़, बोले अनुभव सिन्हा

फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा समाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. चाहे उनकी फिल्म आर्टिकल 15 हो या थप्पड़. ये वो फिल्में हैं, जो समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं.

तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

अनुभव सिन्हा एक ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जो अपनी सामाजिक मुद्दों पर आधारित दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में समाज का आईना दिखाने का साहस होता है. थप्पड़ से लेकर आर्टिकल 15 तक, उनकी फिल्मों ने पर्दे से परे जाकर समाज में चर्चाओं को जन्म दिया है. उनकी सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक थप्पड़ है, जो महिलाओं की गरिमा और घरेलू हिंसा के मुद्दे को फिर से परिभाषित करती है.

Advertisement

'थप्पड़' फिल्म बनाने को ऐसे मिली प्रेरणा

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अनुभव सिन्हा ने ऐसी कहानियों को दिखाने के महत्व के बारे में बात की, जो अक्सर “छोटी” लगती हैं लेकिन समाज पर गहरी छाप छोड़ती हैं. उन्होंने बताया कि थप्पड़ बनाने का विचार उन्हें एक साधारण लेकिन गहरे अर्थ वाले सवाल से आया. अगर एक पति अपनी पत्नी को पहली बार थप्पड़ मारे, तो क्या होगा? यह घटना भले ही छोटी लगे, लेकिन यह एक बड़े मुद्दे की शुरुआत बन सकती है — दुर्व्यवहार की शुरुआत.

एक दिन, मैं और तापसी एक फ्लाइट में थे. मैंने उससे पूछा, ‘हम छोटी घटनाओं पर फिल्में क्यों नहीं बनाते? इसके बाद उन्होंने एक ऐसा उदाहरण दिया जिसने थप्पड़ की कहानी को आकार दिया: सोचिए, एक पति अपनी पत्नी को पहली बार थप्पड़ मारे. वह महिला जिसने अपनी पूरी जिंदगी उस आदमी को समर्पित कर दी है, उस एक पल में उसे क्या महसूस होगा? क्या यह एक छोटी बात है?

Advertisement

तब तापसी पन्नू ने तुरंत जवाब दिया, अगर आप यह फिल्म बनाएंगे, तो मैं जरूर करूंगी. भारत जैसे देश में, जहां कई महिलाएं इस तरह की घटनाओं का अनुभव करती हैं या गवाह बनती हैं, थप्पड़ दर्शकों के दिलों को गहराई से छू गई. यह फिल्म सिर्फ एक थप्पड़ की बात नहीं कर रही थी — यह एक महिला की गरिमा और आत्मसम्मान के बारे में थी. फिल्म ने घरों, कार्यस्थलों और मीडिया में बहस छेड़ दी, यह साबित करते हुए कि सिनेमा बदलाव का एक सशक्त माध्यम हो सकता है.

थप्पड़ हमें यह याद दिलाती है कि कोई भी अपमानजनक हरकत, चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों न लगे, उसे सामान्य नहीं बनाया जाना चाहिए. अनुभव सिन्हा की दृष्टि और तापसी पन्नू के बेखौफ प्रदर्शन ने इस फिल्म को केवल एक कहानी नहीं बल्कि एक एहसास बना दिया. यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में महिलाओं की गरिमा, आत्म-सम्मान और घरेलू हिंसा पर एक महत्वपूर्ण बातचीत की शुरुआत बनकर हमेशा याद रखी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement