Advertisement

तापसी पन्नू ने जाहिर की ये इच्छा, अभिनव सिन्हा को याद आए जगजीत सिंह

वहीं अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की बात करें तो दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. कुछ समय पहले दोनों फिल्म थप्पड़ में साथ नजर आए थे. इस फिल्म को फैंस ने खूब सराहा था. फिल्म में तापसी का नाम अमृता था.

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. साथ ही वो अपनी इच्छाएं भी जाहिर करती रहती हैं. अब उन्होंने फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा से एक इच्छा जाहिर की है. तापसी की इस इच्छा से अनुभव सिन्हा को गजल सम्राट जगजीत सिंह की याद आ गई. 

तापसी ने क्या किया ट्वीट?
तापसी ने ट्वीट कर लिखा-  सर हम कुछ कोई फरियाद जैसा करें क्या अगला. इस सॉन्ग ने कभी मेरी प्ले लिस्ट नहीं छोड़ी है. इस पर अनुभव सिन्हा ने रिप्लाई करते हुए लिखा- जगजीत सिंह कहां से लाऊं. मालूम हो कि जगजीत सिंह का निधन अक्टूबर 2011 में हो गया.  

Advertisement

बता दें कि अनुभव सिन्हा ने कोई फरियाद सॉन्ग को 2001 में आई उनकी फिल्म तुम बिन में इस्तेमाल किया था. सन्दली सिन्हा, प्रियांशू चटर्जी, हिमांशू मलिक, राकेश बापत ने फिल्म में लीड रोल निभाया था. 

 
वहीं अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की बात करें तो दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. कुछ समय पहले दोनों फिल्म थप्पड़ में साथ नजर आए थे. इस फिल्म को फैंस ने खूब सराहा था. फिल्म में तापसी का नाम अमृता था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. इस फिल्म के बाद अब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं.  


खतरों के खिलाड़ी: सेट पर बप्पा का जोरदार स्वागत, ढोल पर नाचे कंटेस्टेंट्स

गणेश चतुर्थी पर बप्पा संग सुशांत की थ्रोबैक फोटो वायरल, ट्रेडिशनल आउटफिट में आ रहे नजर

Advertisement

इसके अलावा तापसी फिल्म हसीन दिलरुबा में काम कर रही हैं. लॉकडाउन के चलते हसीन दिलरुबा की शूटिंग रुक गई है. तापसी के पास रश्मि रॉकेट नाम का प्रोजेक्ट भी है. इसके अलावा तापसी अनुराग कश्यप की भी एक फिल्म में नजर आएंगी.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement