Advertisement

Taapsee Pannu की 'दोबारा' के लिए पहले दिन थिएटर्स में सन्नाटा, तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय 2' करेगी दोगुनी कमाई

तापसी पन्नू की लेटेस्ट फिल्म 'दोबारा' आज थिएटर्स में पहुंच चुकी है. डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ये फिल्म के साइंस फिक्शन है जिसे रिव्यू बहुत अच्छे मिले हैं. लेकिन इसके बावजूद थिएटर्स में जनता का रिस्पॉन्स जैसा है, उससे लगता है कि तापसी की फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन बहुत फीका रहने वाला है. वहीं तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय 2' आज जोरदार कमाई करने वाली है.

दोबारा VS कार्तिकेय 2 दोबारा VS कार्तिकेय 2
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) 4 साल बाद एक साथ फिल्म लेकर आए हैं. इनकी फिल्म 'दोबारा' (Dobaaraa) एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है, जिसमें टाइम लूप का भी कुछ ट्विस्ट है. फिल्म को स्क्रीनिंग में बहुत पसंद किया गया और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं. मगर शुक्रवार को यानी रिलीज के पहले ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस (Opening Day Box Office) पर बुरी तरह संघर्ष कर रही है.

Advertisement

तापसी पन्नू के साथ फिल्म में पवेल गुलाटी, नासर और राहुल भट भी हैं. 'दोबारा' के लिए जिस तरह बॉक्स पर शुक्रवार बीत रहा है, उससे तो लगता है कि फिल्म तापसी के करियर की सबसे हल्के ओपनिंग कलेक्शन को मैच करेगी. 

कमजोर एडवांस बुकिंग

रिपोर्ट्स के हिसाब से तापसी-अनुराग की फिल्म 'दोबारा' के लिए लगभग 15.9 लाख रुपये की ही एडवांस बुकिंग हुई है. इसमें वो ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं, जो थिएटर्स ऑनलाइन बुकिंग के लिए न देकर खुद बेचने के लिए होल्ड पर रखते हैं. अगर जनता अपने मुंह से फिल्म का ठीकठाक गुणगान शुरू कर दे, तब कहीं जाकर एडवांस से दोगुनी कमाई पहले दिन होती है.

सोशल मीडिया पर 'दोबारा' को लेकर ऐसा कोई माहौल नहीं बन रहा. ऊपर से रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मात्र 2-3% ऑक्यूपेंसी के चलते कई थिएटर्स ने शो भी कैंसिल किए हैं. ऐसे में मात्र 275 से 300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म के लिए ज्यादा उम्मीद बचती नहीं. 

Advertisement

अक्षय-आमिर बने हुए हैं चुनौती 

अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' और आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हुई हैं, ये सब जानते हैं. मगर थिएटर जाने वालों के लिए अभी भी बड़ी चॉइस इन दोनों स्टार्स में से कोई एक ही है. इसलिए भी 'दोबारा' को माहौल नहीं मिल रहा. 

तेलुगू फिल्म का चल रहा जलवा 

तेलुगू एक्टर निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) का हिंदी वर्जन अपनी कमाई से लोगों को हैरान कर रहा है. भगवान कृष्ण, माइथोलॉजी और एडवेंचर का कॉम्बिनेशन लेकर आई इस फिल्म को जनता बहुत पसंद कर रही है. 13 अगस्त को रिलीज हुई 'कार्तिकेय 2' की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग 7वें दिन, यानी शुक्रवार कोई हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण है कृष्ण जन्माष्टमी.

जहां तापसी की 'दोबारा' से शुक्रवार को टोटल 35 लाख कमाने की उम्मीद की जा रही है, वहीं 'कार्तिकेय 2' के लिए शुक्रवार की एडवांस बुकिंग ही 77 लाख हो चुकी है. यानी निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' अपने 7वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement