Advertisement

तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, ICU में भर्ती, बहन बोलीं- सलामती की दुआ करें

Tabla maestro Zakir Hussain: तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है. वह ICU में भर्ती हैं और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में उनका इलाज चल रहा है. जाकिर की बहन खुर्शीद ने लोगों से अपील की है कि वह उनके भाई की सलामती के लिए दुआ करें.

Maestro Zakir Hussain (File Photo) Maestro Zakir Hussain (File Photo)
सना फरज़ीन
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:55 AM IST

तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है. दिल से जुड़ी समस्याओं के चलते अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के ICU वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद से आज तक ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनके भाई की हालत नाजुक है. लेकिन उनके निधन का दावा गलत है. जाकिर अमेरिका के अस्पताल में भर्ती हैं और उनके साथ परिवार के कई सदस्य हैं.

Advertisement

दरअसल, रविवार देर रात जाकिर हुसैन के निधन का दावा किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तक उनके निधन संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट कर दी, हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद ने कहा है कि उनके भाई की हालत नाजुक है. उनकी सांसें तेज गति से चल रही हैं, लेकिन उनके निधन का दावा पूरी तरह से गलत है. जाकिर हुसैन की मैनेजर निर्मला बचानी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया है कि 73 साल के तबला वादक को ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या भी है. उनका इलाज चल रहा है.

बहन बोलीं- भाई के लिए दुआ करें

जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद ने कहा,'मेरे भाई इस समय बहुत बीमार हैं. वे अभी भी हमारे साथ हैं. हम भारत और दुनिया भर में उसके सभी प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कह रहे हैं.' जाकिर हुसैन के दोस्त और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने PTI को बताया की जाकिर अस्वस्थ हैं और फिलहाल ICU में भर्ती हैं. हम उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं. जाकिर के भांजे अमीर औलिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तबला वादक की सलामती की दुआ करने की अपील की है.'

Advertisement

पांच बार मिला ग्रैमी अवॉर्ड

भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. अपने करियर में वह पांच ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ. उनके पिता महान तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी थे. मां का नाम बीवी बेगम था.

11 साल की उम्र में पहला परफॉर्मेंस

जाकिर हुसैन ने मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल स्कूल से पढ़ाई की. ग्रेजुएशन, मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से किया. उन्होंने 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहली बार ऑडियन्स के सामने परफॉर्म किया था. 1973 में उन्होंने अपना पहला एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च किया था. जाकिर को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में पार्टीसिपेट करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया था. जाकिर तबला वादक होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. वे 12 फिल्में कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement