Advertisement

टूटे पैर के साथ तब्बू ने शूट किया था 'रुक रुक' गाना, अजय देवगन के पिता से पड़ती थी डांट

तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी 90 के दशक से हिट रही है. फैंस इन्हें स्क्रीन पर एकसाथ देखने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं. दोनों ने पहली बार साथ में 'विजयपथ' फिल्म में काम किया था.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन देखने में भले ही कितने भी सीरियस लगते हों, लेकिन सेट पर उतने ही मजाकिया हैं. फिल्म फ्रैटर्निटी में उन्हें प्रैंकस्टर के तौर पर देखा जाता है. उनकी इस आदत की वजह से एक बार तब्बू को डांट खानी पड़ गई थी. ये डांट उन्हें किसी और नहीं बल्कि खुद अजय देवगन के पिता वीरू देवगन से पड़ी थी. तब्बू ने खुद ये किस्सा शेयर किया था. 

Advertisement

तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी 90 के दशक से हिट रही है. फैंस इन्हें स्क्रीन पर एकसाथ देखने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं. दोनों ने पहली बार साथ में 'विजयपथ' फिल्म में काम किया था. इस रोमांटिक फिल्म के बाद अब अजय-तब्बू 'औरों में कहां दम था' में नजर आने वाले हैं. ये उनकी साथ में दसवीं फिल्म है.

अजय के पिता से पड़ी डांट

तब्बू ने लल्लटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि अजय उनकी कजिन के बचपन के दोस्त हैं. जब वो 12 साल के थे तभी से एक दूसरे को जानते हैं. तब्बू ने अपनी दोस्ती का सीक्रेट बताते हुए कहा कि हमारी दोस्ती आज भी पक्की है क्योंकि ये फिल्म सेट से शुरू नहीं हुई थी. 

उनके साथ काम करना मुश्किल नहीं था. मुझे बहुत डांट पड़ती थी वीरू जी से इनकी दोस्ती निभाने के चक्कर में. उन्हें हमेशा लगता था कि हम सब कुछ जानते हैं जो अजय उन्हें नहीं बता रहे हैं. वो मुझे लैंडलाइन पर कॉल करके कहते थे, ‘तुम लोगों को सब पता है लेकिन तुम मुझे बताते नहीं हो.’ मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था, मुझे उनकी सारी शरारतें छ‍िपानी पड़ती थीं.

Advertisement

टूटे पैर के साथ की थी शूटिंग

1994 में रिलीज हुई विजयपथ अजय देवगन की चौथी फिल्म थी, लेकिन तब्बू इस फिल्म से डेब्यू कर रही थीं. हालांकि तब्बू इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. रवीना ने बताया था उन्हें तब्बू से रिप्लेस किया गया था. लेकिन विजयपथ इतनी जबरदस्त हिट हुई कि अजय और तब्बू दोनों के ही करियर को बूस्ट मिल गया था.  

तब्बू ने बता चुकी हैं कि बावजूद इसके कि वो सबको पहले से जानती थीं, सेट का माहौल बहुत फ्रेंडली नहीं था. आइकॉनिक सान्ग 'रुक रुक अरे बाबा रुक' गाने की शूटिंग उन्होंने फ्रैक्चर हुए पैर के साथ की थी. इसकी शूटिंग कर्नाटक में हुई थी, पैर में चोट होने के बावजूद तब्बू ने पूरा गाना उस दर्द में शूट किया था. 

बात करें, औरों में कहा दम था कि तो ये 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय-तब्बू के साथ जिम्मी शेरगिल और साई मांजरेकर भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement