Advertisement

'औरों में कहां दम था' पर बोलीं तब्बू- 'बड़ी उम्र के लोगों का प्यार नहीं, मेरी और अजय की केमिस्ट्री देखना चाहते हैं लोग'

तब्बू, अजय देवगन, जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर स्टारर 'औरों में कहां दम था' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज के लिए शिड्यूल थी. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस फिल्म को आगे के लिए टाला जा रहा है क्योंकि इस समय 'कल्कि 2898 AD' के धमाकेदार बिजनेस के बीच किसी और फिल्म का चल पाना मुश्किल है.

'औरों में कहां दम था' टीजर में अजय देवगन, तब्बू 'औरों में कहां दम था' टीजर में अजय देवगन, तब्बू
तुषार जोशी
  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

अजय देवगन और तब्बू, फिल्म 'औरों में कहां दम था' में 10वीं बार साथ काम कर रहे हैं. इन दोनों दमदार कलाकारों ने पहली बार 'विजयपथ' (1994) में साथ काम किया था और आज भी जिस फिल्म में ये साथ हों, उससे जनता की उम्मीद अपने आप बढ़ जाती है. 

पिछले कुछ समय से, 'भोला' या 'दृश्यम' जैसी फिल्मों में अजय और तब्बू साथ तो दिख रहे थे मगर एक रोमांटिक जोड़ी के तौर पर नहीं. अब 'औरों में कहां दम था' से ये चीज भी बदलने जा रही है. इस फिल्म की एक खासियत और है, इसे 'एज एप्रोप्रिएट' यानी उम्र के हिसाब से सही कहा जा रहा है. 

Advertisement

वो इसलिए क्योंकि दोनों लीड एक्टर्स रोमांटिक रोल में तो हैं, मगर स्क्रीन पर इनके किरदारों की उम्र, इनकी रियल उम्र के हिसाब से फिट बैठते हैं. अब तब्बू ने, स्क्रीन पर खुद से यंग एक्ट्रेसेज को रोमांस करते एक्टर्स और अपनी नई फिल्म के 'एज एप्रोप्रिएट' होने को लेकर बात की है. 

किरदारों की उम्र को लेकर तब्बू ने की बात 
इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में तब्बू ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये हमारी फिल्म का फोकस इस बात पर है. मुझे लगता है कि ऑडियंस मुझे और अजय को एक कपल के रोल में स्क्रीन पर देख रही है. चाहे 'विजयपथ' हो या 'भोला' या 'दे दे प्यार दे', ऑडियंस ने एक दूसरे के साथ हमारा कम्फर्ट देखा है और हमारी केमिस्ट्री को पसंद करते हैं. उनके लिए ये चीज ज्यादा इंटरेस्टिंग है. और इसीलिए वो हमें साथ में स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. वो यही सोचते हैं, वो हमें साथ देखना चाहते हैं.' 

Advertisement

तब्बू ने कहा कि ये फिल्म बड़ी उम्र में होने वाले प्यार को नहीं सेलिब्रेट करती बल्कि ये ऐसी कहानी है, जिसमें किरदारों की जर्नी को दिखाने के लिए उनके और अजय जैसे एक्टर की जरूरत थी. उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से ये फिल्म बड़े लोगों के प्यार में पड़ने और उसे सेलिब्रेट करने के बारे में नहीं है. क्योंकि अगर हम ऐसा करते हैं तो ये प्यार और रोमांस में उम्र के आधार पर पूर्वाग्रह रखने जैसा है.' 

अब अलग कहानियां देखना चाहते हैं लोग 
लेकिन तब्बू ये मानती हैं कि बड़े पर्दे पर रोमांस और इसका प्रेजेंटेशन अब सिनेमा में काफी बदल चुका है. उन्होंने कहा, 'हम यंग लोगों के रोमांस की बात करें या मिडल एज लोगों की या 30-40 साल वालों की या 80 साल के लोगों की... अब हर उम्र के लोगों और हर कहानी कहने का स्पेस है. खासकर, ओटीटी और टीवी के आने से, लोग डिफरेंट कहानियां देखने के लिए ज्यादा तैयार हैं.' 

तब्बू, अजय देवगन, जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर स्टारर 'औरों में कहां दम था' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज के लिए शिड्यूल थी. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस फिल्म को आगे के लिए टाला जा रहा है क्योंकि इस समय 'कल्कि 2898 AD' के धमाकेदार बिजनेस के बीच किसी और फिल्म का चल पाना मुश्किल है. लेकिन अभी इसे लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement