Advertisement

12 साल बाद हॉलीवुड में तब्बू की वापसी, ऑस्कर विनिंग फ्रेंचाइजी Dune में करेंगी काम

तब्बू का पिछला हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'लाइफ ऑफ पाई' 2012 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में तब्बू के साथ इरफान खान, आदिल हुसैन और सूरज शर्मा ने भी काम किया था. 4 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली ये फिल्म फिल्म लवर्स की फेवरेट फिल्मों में से एक है.

तब्बू तब्बू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

अपनी दमदार परफॉरमेंस से कई आइकॉनिक फीमेल किरदार गढ़ने वालीं तब्बू, इंडियन सिनेमा फैन्स की फेवरेट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. करीना कपूर और कृति सेनन के साथ तब्बू की पिछली फिल्म 'क्रू' एक दमदार हिट रही थी. कई यादगार किरदार निभा चुकीं तब्बू ने लॉकडाउन के बाद से जमकर हिट फिल्में भी दी हैं. अब तब्बू के चाहने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. 

Advertisement

तब्बू फिर से एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट करने जा रही हैं. ऑस्कर विनिंग फिल्म फ्रैंचाइजी 'ड्यून' का प्रीक्वल बनने जा रहा है, जिसकी कहानी फिल्म में दिखाए गए इवेंट्स से पहले की होगी. ये कहानी एक वेब सीरीज में दिखाई जाएगी, जिसमें तब्बू को कास्ट किया गया है. इससे पहले तब्बू ने हॉलीवुड में दो प्रोजेक्ट्स 'द नेमसेक' और 'लाइफ ऑफ पाई' में काम किया है. 

ये किरदार निभाएंगी तब्बू
वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तब्बू को स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म मैक्स के लिए बन रही 'ड्यून' की प्रीक्वल सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' के लिए कास्ट किया गया है. इस शो में वो सिस्टर फ्रेंचेस्का का किरदार निभाने वाली हैं.उनके किरदार के बारे में सामने आया डिस्क्रिप्शन कुछ इस तरह है- 'ताकतवर, इंटेलिजेंट और आकर्षक सिस्टर फ्रेंचेस्का को देखने वाले कभी उनका इम्प्रेशन नहीं भूल पाते. कभी एम्परर का प्यार रहीं फ्रेंचेस्का की वापसी, कैपिटल में ताकत का बैलेंस बिगाड़ने वाला है.' 

Advertisement

तब्बू की एक्टिंग से तो सब इम्प्रेस रहते ही हैं, मगर शो में उनके किरदार का इम्प्रेशन इतना दमदार है, कि इसे पढ़ने के बाद इस शो का इंतजार जनता को बेसब्री से रहेगा. 

पहले भी ऑस्कर विनिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं तब्बू 
तब्बू का पिछला हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'लाइफ ऑफ पाई' 2012 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में तब्बू के साथ इरफान खान, आदिल हुसैन और सूरज शर्मा ने भी काम किया था. 4 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली ये फिल्म फिल्म लवर्स की फेवरेट फिल्मों में से एक है. 

बॉलीवुड की बात करें तो लॉकडाउन के बाद से तब्बू ने 'भूल भुलैया 2', 'दृश्यम 2', 'भोला' और 'क्रू' में काम किया है. ये सभी फिल्में कामयाब तो रहीं ही, इसमें से कुछ तो तगड़ी हिट भी साबित हुईं. अब तब्बू जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म औरों में कहां दम था' में नजर आएंगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement