
काफी इंतजार के बाद सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म तड़प सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रही है. फिल्म को लेकर काफी टाइम से लोगों के बीच बज बना हुआ था. शायद मेकर्स को इसका ही फायदा मिला है. इसलिये तड़प ने ओपनिंग डे पर 4.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके बाद दूसरे दिन 4.12 करोड़ कमाये और तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई अच्छी रही.
बॉक्स ऑफिस पर चला तड़प का जादू
पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन मिला कर तड़प अब तक 8.17 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू कायम रखा. संडे को अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह से तीन दिन में फिल्म ने 13 करोड़ की धुंआधार कमाई कर ली है.
लोगों को पसंद आई तारा-अहान की जोड़ी
अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया फिल्म में लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक जुनूनी आशिक के प्यार पर आधारित है. एक तरफ जहां अहान फिल्म में अग्रेसिव किरदार में हैं. वहीं तारा शांत रहने वाली लड़की के रोल में हैं. फिल्म में अहान को एक लवर के किरदार में दिखाया गया है, जो अपना प्यार पाने के लिये किसी भी हद तक जा सकता है.
शादी से पहले Katrina Kaif की लेटेस्ट फोटोज, Paparazzi को किया वेव, देखें तस्वीरें
तड़प तेलुगू फिल्म आरएक्स 100 का रीमेक है. फिल्म का डायरेक्शन मिलन लुथरिया ने किया हैं. वहीं इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. फिल्म में लोगों को अहान शेट्टी की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. सुनील शेट्टी ने भी अपने बेटे की फिल्म के प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अहान, तारा सुतारिया, सुनील शेट्टी और साजिद नाडियाडवाला ने मिल कर फिल्म को खूब प्रमोट किया है.
अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में फिल्म क्या कमाल दिखाती है.