Advertisement

Tadap Trailer 2: इंटेंस एक्शन से भरपूर है Ahan Shetty-Tara Sutaria की फिल्म का दूसरा ट्रेलर

'तड़प' का ये नया ट्रेलर रॉ और रियल एक्शन से भरा हुआ है. इस रॉ, रियल और रहस्यमय ट्रेलर के जरिए फिल्म को करीब से रूबरू करवाया गया है. अहान शेट्टी ने खुद फिल्म के एक्शन सीन्स परफॉर्म किए हैं. वहीं इसमें कुछ मनोरंजक डायलॉग भी हैं.

अहान शेट्टी, तारा सुतारिया अहान शेट्टी, तारा सुतारिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • तड़प का दूसरा ट्रेलर रिलीज
  • अहान-तारा के रोमांस में आया ट्विस्ट
  • अहान ने खुद किए हैं एक्शन सीन्स

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म 'तड़प' अब अपनी रिलीज के करीब पहुंच गई है. ऐसे में फिल्म के फैंस बेहद उत्साहित हैं. फिल्म के पहले ट्रेलर ने फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी थी. इसके बाद 'तड़प' से 4 गाने रिलीज किए गए. गानों को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. अब फैंस की बेसब्री को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

इंटेंस एक्शन से भरा है दूसरा ट्रेलर

'तड़प' का ये नया ट्रेलर रॉ और रियल एक्शन से भरा हुआ है. इस रॉ, रियल और रहस्यमय ट्रेलर के जरिए फिल्म को करीब से रूबरू करवाया गया है. अहान शेट्टी ने खुद फिल्म के एक्शन सीन्स परफॉर्म किए हैं. वहीं इसमें कुछ मनोरंजक डायलॉग भी हैं. जैसे 'सांप को दूध सिर्फ नाग पंचमी के दिन पिलाया जाता है बाकी के दिन घर में घुसने पर कुचल ही देते है' और 'बेटी ने प्यार की तड़प सुनी थी अब बाप प्यार की तड़प झेलेगा'.

बेटे अहान के सेट पर रोने लगे थे सुनील शेट्टी, शूटिंग लोकेशन देख आई पिता की याद

ट्रेलर में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स और एक प्यारी प्रेम कहानी को दिखाया गया है. ट्रेलर में एक गम खाए अहान शेट्टी बदले की आग में तड़प रहे हैं. ट्रेलर के अंत में आपको ट्विस्ट देखने को मिला है. अंत में घायल अहान, तारा का गला दबाते नजर आ रहे हैं. 'तड़प' अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म है.

Advertisement

'तड़प' में इन्टिमेट सीन शूट करते हुए घबरा रहे थे अहान शेट्टी, कही ये बात

ट्रेलर को देखकर लगता है कि अहान की परफॉर्मेंस मनोरंजक और दमदार होगी. फिल्म में तारा सुतारिया और अहान शेट्टी का रोमांस अभी से ही सुर्खियां बटोरने लगा है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का प्रोडक्शन किया है. रजत अरोड़ा ने 'तड़प' की कहानी को लिखा है. मिलान लुथरिया के निर्देशन में बनीं 'तड़प' 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement