Advertisement

ताहिरा ने शेयर की आयुष्मान खुराना की शर्टलेस फोटो, म्यूजिक डायरेक्टर बोले- कपड़े कहां गए?

ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना की पढ़ते हुए तस्वीर शेयर है. फोटो में आयुष्मान कुर्सी-टेबल पर बैठे कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा- वह सभी चीजें जिन्हें मैं पसंद करती हूं. (पार्ट 2). चाय, किताब, स्टडी टेबल, लैम्प, बारिश और यह लड़का.''

ताहिरा कश्यप-आयुष्मान खुराना ताहिरा कश्यप-आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों अक्सर एक दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही फनी तस्वीरें भी शेयर करते हैं. हाल ही में ताहिरा कश्यप ने पति आयुष्मान खुराना की एक शर्टलेस फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इस फोटो के साथ ताहिरा ने जबरदस्त कैप्शन भी लिखा. इस पोस्ट को देखने के बाद सेलेब्स और फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

ताहिरा ने शेयर की आयुष्मान की फोटो

ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना की पढ़ते हुए तस्वीर शेयर है. फोटो में आयुष्मान कुर्सी-टेबल पर बैठे कुछ पढ़ते नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा- वह सभी चीजें जिन्हें मैं पसंद करती हूं. (पार्ट 2). चाय, किताब, स्टडी टेबल, लैम्प, बारिश और यह हॉट लड़का.'' इस फोटो पर मनीष मल्होत्रा समेत अभिषेक कपूर, मुकेश छाबड़ा और अन्य सेलेब्स ने कमेंट किए हैं. म्यूजिक डायरेक्टर रोचक कोहली ने कमेंट कर पूछा, 'मेरे भाई के कपड़े कहां गए बहन?' इसपर ताहिरा ने जवाब दिया, 'सूखने डालें हैं सब...ओहो ऊपर से यह बारिश, अब बस ऐसे ही हैं.'

बता दें कि मुंबई में Cyclone Tauktae के चलते जबरदस्त बारिश हो रही है. ऐसे में ताहिरा कश्यप ने सबकी सुरक्षा की कामना की है. ताहिरा ने अपनी बेटी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'उम्मीद करती हूं सभी सुरक्षित हैं. इस फोटो में सबकुछ मेरा फेवरिट है- मुंबई की बारिश, चाय, ये नन्ही-मुन्नी, पपीते का पेड़ और Tika The Iggy. हम उनके बड़े फैंस हैं.'

Advertisement

55 की उम्र में 15 साल वाले कारनामे क्यों कर रहे सलमान? वजह हैं टाइगर श्रॉफ
 

इन फिल्मों में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना 

आयुष्मान खुराना की बात करें तो वह इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में सभी शोज और फिल्मों की शूटिंग बंद है. वैसे आयुष्मान खुराना के पास कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स जैसे डॉक्टर जी, अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी हैं. मालूम हो कि हाल ही में आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा कश्यप संग मिलकर महाराष्ट्र के सीएम फंड में कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए पैसे दान किए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement