Advertisement

Taimur Ali Khan Birthday: तैमूर के बर्थडे पर करीना ने शेयर किया अनसीन वीडिया, सारा ने स्पेशल बधाई

सोशल मीडिया सेंसेशन तैमूर अली खान के जन्मदिन पर फैंस की ढ़ेरों बधाइयों के बीच एक्ट्रेस करीना कपूर का पोस्ट सामने आया है जिसमें उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए तैमूर का पुराना अनसीन वीडियो शेयर किया है.

करीना कपूर करीना कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • करीना ने किया थ्रोबेक वीडियो शेयर
  • सैफ तैमूर संग सारा ने काटा केक
  • तैमूर को मिली फैंस की ढ़ेरो बधाइयां

बॉलीवुड सुपस्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चों की फैन फॉलोइंग भी देखते बनती हैं. पहले तैमूर और अब हाल ही में हुए उनके छोटे बेटे जेह अली खान की हर तस्वीर, हर एक्टिविटी पर फैंस की नजर रहती हैं. करीना भी अपने दोनों बच्चों की क्यूट तस्वीरें शेयर कर फैंस को जोड़े रखती हैं. आज करीना ने अपने लाड़ले बेटे और स्टार किड तैमूर अली खान के जन्मदिन पर वीडियो शेयर किया है.  

Advertisement

तैमूर को कहा मेरा चीता

शेयर करते हुए करीना ने लिखा तुम्हारा पहला कदम, पहली बार गिरना मुझे याद है, गर्व से मैंने उसे रिकार्ड किया था. यह तुम्हारा पहला गिरना और संंभलना नहीं हैं आगे भी ऐसा होगा लेकिन मुझे पता है तुम संभल जाओगे. और उंचाइयों को छुओगे मेरे चीते. हैप्पी बर्थडे, टिम टिम , कोई तुम्हारे जैसा नहीं है मेरा बेटा. पोस्ट पर करिश्मा कपूर, सबा पटौदी, सोहा अली खान समेत लागातर फैंस से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं.

Khushi Kapoor ने मिरर सेल्फी से दिखाई अपने बेडरूम की झलक 

पुराना वीडियो किया शेयर

यह वीडियो तबका है जब क्यूटेस्ट तैमूर ने पहली बार चलना सीखा था, और करीना ने उनका यह कदम अपने कैमरे में रिकार्ड कर लिया. हमेशा की तरह वीडियो में तैमूर बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर की फैन फॉलोइंग बेहिसाब है. इंटरनेट पर तैमूर की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत रखा है. इस उम्र में जिस तरह से फैंस उन्हें पसंद करते हैं वह किसी बड़े सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं. पैपराजी के कैमरे में तैमूर की हर हरकत कैद हो जाती हैं और फैंस भी उसे देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. 5 साल के तैमूर अली खान के जन्मदिन पर उन्हें ढ़ेरो बधाइयां और ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है.

Advertisement

सारा ने मनाया तैमूर का जन्मदिन

करीना कपूर और सैफ अली खान का पूरा परिवार तैमूर को लेकर उत्सुक रहता हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी तैमूर का जन्मदिन मनाने करीना के घर पहुंची जहां से सैफ अली खान और तैमूर संग केक काटते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है. 

लाल जोड़े में दुल्हन बनकर Sara Ali Khan ने खेला क्रिकेट, बल्लेबाजी करती आईं नजर

सारा अली खाम, सबा पटोदी भी तैमूर की कई फोटो वीडियो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी खेलते हुए, नाहते हुए, मस्ती करते हुए हर तस्वीर आपको उनके इंस्टाग्राम पर मिल जाएगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement