
हिंदी सिनेमा में हर रोज कई लोग एक्टर-एक्ट्रेस बनने आते हैं. इनमें से कुछ का सपना अधूरा रह जाता है. वहीं कुछ सिनेमाजगत के चमकते सितारे बन जाते हैं. तल्लूरी रामेश्वरी भी इन्हीं पॉपुलर स्टार्स में से हैं. आप में से कई लोगों के लिये ये नाम थोड़ा धुंधला सा होगा. होता है जब कोई सुपरस्टार अचानक फैंस की नजरों से ओझल हो जाए, तो यादें धुंधली पड़ने लगती हैं. इसलिये आज हम आपको एक बार फिर हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री की याद दिलाने आए हैं.
कौन हैं तल्लूरी रामेश्वरी?
तल्लूरी रामेश्वरी बॉलीवुड के सुनहरे दौर यानी 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में रही हैं. सांवला रंग होने के बावजूद रामेश्वेरी ने सिनेमाजगत में अपनी एक्टिंग से पहचान बना ली थी. तल्लूरी रामेश्वरी दुल्हन वही जो पिया मन भाए फिल्म से रातोंरात स्टार बन चुकी थीं. बड़े-बड़े प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. एक फिल्म करके ही एक्ट्रेस हर जगह छा चुकी थीं. लोग उनके सांवले रंग और तीखे नैन नक्श के दीवाने हो चुके थे. आलम ये था कि लोगों ने रामेश्वरी को राजश्री की हमशक्ल कहना शुरू कर दिया था.
दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ के बाद रामेश्वरी ने पीछे पलटकर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं. रामेश्वरी ने मान अभिमान और अग्निपरीक्षा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्हें आशा फिल्म के लिये भी जाना जाता है. बेहतरीन अदाकारी के लिये रामेश्वरी को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. हिंदी सिनेमा में अपनी गहरी छाप छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म इंंडस्ट्री में कदम रखा और वहां भी सफल हुईं.
यूं पलट गई जिंदगी
तल्लूरी रामेश्वरी देखते ही देखते सुपरस्टार बन गई थीं. हर तरफ उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की चर्चा होती थी. ऐसा लग रहा था कि कामयाबी का ये सिलसिला कहीं रुकने वाला नहीं है. पर असल में ऐसा हुआ नहीं. सक्सेस के दौर में रामेश्वरी की जिंदगी में एक बुरा मोड़ आया. एक्ट्रेस घोड़े से गिर गईं और इस हादसे में उनकी एक आंख को काफी नुकसान पहुंचा.
एक्ट्रेस के मुताबिक, घटना के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी कराने के लिये कहा, जिसके लिये 9 महीने का इंतजार करना था. रामेश्वरी सर्जरी के लिये न्यूयॉर्क गईं. इसके बाद मानो उनकी लाइफ बदल गई. एक्ट्रेस को कई फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया. कहा जाता है कि कई एक्ट्रेसेज ने उन्हें रिप्लेस करने की कोशिश की और कामयाब भी हुईं.
पंजाबी फिल्म के लिये किया मना
करियर में आए उतार-चढ़ाव के बीच रामेश्वरी ने अपने क्लासमेट और पंजाबी एक्टर-प्रोड्यूसर दीपक सेठ से शादी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि पंजाबी प्रोड्यूसर और पार्टनर के साथ रहने के बावजूद रामेश्वरी ने पंजाबी फिल्म नहीं की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामेश्वरी को पंजाबी फिल्म जॉइन करने का मौका मिला था. पर उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि उन्हें पंजाबी बोलनी नहीं आती थी.
सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं एक्ट्रेस
दीपक सेठ से शादी के बाद लोग उन्हें माहेश्वरी सेठ के नाम से भी जानते हैं. एक्ट्रेस अब सिर्फ एक्ट्रेस नहीं रहीं, बल्कि वो बिजनेसवुमन भी बन चुकी हैं. माहेश्वरी सेठ स्किन केयर स्टार्ट अप बिजनेस को संभाल रही हैं. एक्ट्रेस अपने दोनों बेटों और पति के साथ खुशहाली भरी जिंदगी बिता रही हैं.
तल्लूरी रामेश्वरी बंटी और बबली, फालतू जैसी फिल्मों दिख चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ टीवी शोज में भी काम किया है. तल्लूरी रामेश्वरी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं, जहां वो अपनी रोजाना की एक्टिविटी शेयर करती रहती हैं. तल्लूरी रामेश्वरी की जिंदगी यही बड़ी सीख देती है कि जिंदगी कैसे भी रंग दिखाए, बस हिम्मत मत हारो. रास्ते अपने आप बनते चले जाएंगे.