Advertisement

Stree 2 के आइटम में तमन्ना भाटिया की दिलकश अदाएं, बगल में खड़ा ये आदमी है कौन?

पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के साथ अमर थिरकते दिख रहे हैं. 'आज की रात' सॉन्ग को मधुबनती बाग्ची, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने गाया है. सचिन-जिगर ने सॉन्ग को कंपोज भी किया है.

तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

फिल्म 'स्त्री 2' के मेकर्स ने पहला गाना 'आज की रात' रिलीज कर दिया है. इस डांस नंबर में तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं. सिजलिंग आउटफिट, दिलकश मूव्ज से तमन्ना स्टेज पर 'आग' लगाती दिख रही हैं. फैन्स तमन्ना को देख दीवाने हुए जा रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इस सॉन्ग में फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक भी कैमियो करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

रिलीज हुआ 'आज की रात'
पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के साथ अमर थिरकते दिख रहे हैं. 'आज की रात' सॉन्ग को मधुबनती बाग्ची, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने गाया है. सचिन-जिगर ने सॉन्ग को कंपोज भी किया है. इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. 

जैसे ही गाना यूट्यूबर पर फिल्म के मेकर्स ने रिलीज किया, फैन्स तमन्ना के सिजलिंग डांस मूव्ज देख दीवाने हो गए. एक फैन ने लिखा- क्या सही गाना बनाया है.  एक और फैन ने लिखा- कुछ नया, कुछ अनोखा, तमन्ना काफी फ्रेश नजर आ रही हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- क्या किसी ने फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक को ध्यान से देखा. वो भी इसमें कैमियो करते नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि 'स्त्री 2' इस बार की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है, लेकिन समय आने पर पता लगेगा कि फैन्स द्वारा लगाए जा रहे कयास कितने सही साबित होते हैं. साल 2018 में फिल्म आई थी 'स्त्री'. उसी का ये ऑफीशियल सीक्वल है. कहानी वहीं से आगे बढ़ती नजर आएगी. 

Advertisement

'स्त्री' में भी श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी थे. अमर कौशिक ने दोबारा से इसी कास्ट के साथ कौलेब करके 'स्त्री 2' की कहानी को आगे बढ़ाया है. जो भी कहो, खूब मजा आने वाला है.  

बात करें श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर संग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फैन्स को इसकी कहानी काफी पसंद आई थी. 'स्त्री 2', 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है. इसका क्लैश जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' और अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' के साथ होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement