Advertisement

स्त्री 2 के क्लाइमैक्स में दिखना था गंजा, तमन्ना ने जताया ऐतराज? डायरेक्टर को हुई झिझक

इंडिया टुडे संग बातचीत में डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि उन्हें पहले काफी झिझक हुई थी, जब वो तमन्ना से इस किरदार के लिए बात करने गए थे. लेकिन फिर एक्ट्रेस का रिस्पॉन्स देख उनकी हिचक दूर हुई और वो नॉर्मल हुए. डायरेक्टर को लगा था कि तमन्ना इस रोल के लिए मना कर देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया
भावना अग्रवाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ बिजनेस कर रही है. फिल्म में तमन्ना भाटिया का भी एक कैमियो है, जहां वो शमा बन आइटम डांस करती दिखी हैं. गाने के बाद सरकटा उन्हें उठा कर ले जाता है. इसके बाद एक्ट्रेस को बिना बालों के देखा जा सकता है. 

इंडिया टुडे संग बातचीत में डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि उन्हें पहले काफी झिझक हुई थी, जब वो तमन्ना से इस किरदार के लिए बात करने गए थे. लेकिन फिर एक्ट्रेस का रिस्पॉन्स देख उनकी हिचक दूर हुई और वो नॉर्मल हुए. डायरेक्टर को लगा था कि तमन्ना इस रोल के लिए मना कर देंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement

पूछने में हिचके अमर कौशिक

अमर कौशिक बोले- पहली फिल्म की तरह ही, स्क्रिप्ट में नोरा जैसा डांस नंबर रखने की मांग की गई थी. लेकिन इस बार, हम ये तय करना चाहते थे कि डांस सिर्फ डांस न हो बल्कि उसका कोई मतलब भी हो. कहानी इस तरह बनी हुई थी कि हमने शमा को पेश करने के बारे में सोचा और फिर सोचा कि किसी ऐसे को शामिल किया जाए जो अच्छा डांस कर सके. और साथ ही एक अच्छी एक्ट्रेस भी हो. हमारे पास दो या तीन ही सुझाव थे, जिसमें से तमन्ना ने Maddock के साथ एक शो किया था, हमें लगा कि वो ही सही चॉइस है.

स्त्री 2 डायरेक्टर ने बताया कि उन्हें उनसे कॉन्टैक्ट करने में झिझक हो रही थी. "मैं उनसे पूछने में थोड़ा झिझक रहा था क्योंकि क्लाइमेक्स सीक्वेंस में किरदार को गंजा दिखाया जाना था. मैंने उनसे कॉन्टैक्ट किया, लेकिन वो इस बारे में बहुत कम्फर्टेबल थीं. उन्होंने सीन पर सवाल भी नहीं उठाया और ना कोई एटीट्यूड दिखाया. वो एकदम तैयार थीं. जब एक्टर्स इस एनर्जी के साथ आते हैं, तो ये काम करता है. अब हर कोई इस कैरेक्टर के बारे में बात कर रहा है.''

Advertisement

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तमन्ना भाटिया का किया गाना 'आज की रात' वायरल हो गया है. उनके डांस स्टेप्स तक को फॉलो किया जा रहा है. वहीं पंकज त्रिपाठी संग उनकी कॉमिक केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया जा रहा है. बात करें स्त्री 2 की कमाई की तो रिलीज के हफ्तों बाद भी फिल्म धुआंधार बिजनेस कर रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में आए लगभग चार हफ्ते हो चुके हैं, और इसने शाहरुख खान की पठान, सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. फिल्म ने 26वें दिन भारत में 3.40 करोड़ का बिजनेस किया है. स्त्री 2 अब तक लगभग 530 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement